हेमचंद यादव दुर्ग विवि के डीन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव को सरकार ने दिया एक्सटेंशन…डेपुटेशन पीरिएड को एक साल के लिए बढ़ाया

भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग में स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, की प्रतिनियुक्ति की अवधि में राज्य शासन ने एक वर्ष की वृद्धि कर दी है। यानि कि डीयू में डॉ. श्रीवास्तव एक साल और रहेंगे बतौर डीन। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है, जो आज ही यूनिवर्सिटी तक पहुंचा।

बता दें कि शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (साइंस कॉलेज) में भूगर्भषास्त्र के सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ डॉ. श्रीवास्तव की हेमचंद यादव विवि दुर्ग में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर 12 मार्च 2020 को दो वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति की गई थी। यह अवधि 12 मार्च 2022 को समाप्त हो गई थी।

इस दो वर्ष की समयावधि में डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं पालकों एवं विष्वविद्यालय के बीच समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का सफल निराकरण किया था। डॉ. श्रीवास्तव वर्तमान में पीएचडी सेल के भी प्रभारी अधिकारी हैं।

उनकी निष्ठा एवं विष्वविद्यालय के विकास यात्रा में सहभागिता को ध्यान में रखकर विवि प्रशासन ने उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि में वृद्धि किये जाने का राज्य शासन से अनुरोध किया था।

जिस पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने डॉ श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति की अवधि में एक वर्ष की वृद्धि किये जाने का आदेष जारी कर दिया है।

दो वर्ष की विवि में प्रतिनियुक्ति के दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने प्रभारी कुलसचिव के पद का भी दायित्व निर्वहन किया। आज विवि में डॉ. श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति अवधि में वृद्धि के आदेश पहुंचते ही कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा,

कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल व राजेन्द्र चैहान, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, खेल संचालक डॉ. एल. पी. वर्मा तथा एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर पी. अग्रवाल सहित समस्त कर्मचारियों ने बधाई दी।

Exit mobile version