भारत समेत कई देशों में ठप पड़ा Facebook-Instagram: अपने आप अकाउंट हो जा रहा लॉगआउट… फीड भी नहीं हो रहा है रिफ्रेश; लाखों लोगों ने किया रिपोर्ट

इंटरनेशनल डेस्क। क्या आपका भी Facebook-Instagram डाउन हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित Meta के कई ऐप्स भारत समेत कई देशों में मंगलवार को ठप पड़ गए। फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जा रहा था। लोग अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और Instagram की फीड भी रिफ्रेश नहीं हो पा रही थी। इसके बाद यूजर्स काफी परेशान दिखे। यूजर्स X पर जाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है।

वेबसाइट आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने फेसबुक के डाउन होने की एक लाख से अधिक रिपोर्ट दिखाईं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, पूरी दुनिया में 20,000 से अधिक Instagram यूजर्स ने ऐप के काम नहीं करने की रिपोर्ट की। Meta कम्यूनिकेशन हेड Andy Stone ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।

दो साल पहले भी हुआ था कुछ ऐसा
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में Meta के ऐप्स में ऐसा आउटेज आया था। 4 अक्टूबर, 2021 को करीब 4 घंटे के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp सहित मेटा के सभी ऐप ठप पड़ गए थे। उस समय Meta के इंटरनस सिस्टम के भीतर एक कॉन्फ़िगरेशन में परिवर्तन ने एक चेन रिएक्शन शुरू कर दिया था। इससे उनके डेटा सेंटर्स के बीच ट्रैफिक फ्लो बाधित हो गया, जिससे उनकी सेवाएं पहुंच से बाहर हो गई थीं।

Exit mobile version