रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिजिटल क्रियेटर, फेमस यूट्यूबर और फ़िल्म कलाकार रवि शर्मा के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात 11.30 बजे के करीब मठपुरैना हनुमान मंदिर के पास स्थित रवि के दुकान से गश्त कर रहे कुछ पुलिसकर्मी सिगरेट और अन्य सामान करीब 500 रुपए का लिया और बिना पैसे चले गए. पैसे मांगने पर रवि के साथ मारपीट करते हुए उसे टिकरापाना थाना ले आए.

देर रात रवि के परिजन और दोस्त जब पहुंचे और वीडियो बनाने लगे तो मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी गायब हो गए और उन्हें छोड़ दिया गया. आज 11 बजे टिकरापारा थाना में सुबह रवि शर्मा को बुलाया गया है। बड़ी संख्या में उनके डिजिटल क्रियेटर, युट्यूबर साथी भी थाने पहुंचेंगे. बता दें कि बीते वर्ष रवि शर्मा को भूपेश बघेल सरकार में रचनात्मक डिजिटल क्रिएटर का सम्मान मिला था.
वीडियो देखने इस लिंक पर करें क्लिक –