माइलस्टोन एकेडमी में विदाई समारोह: 12वीं कक्षा के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी, छात्रों ने खूब एन्जॉय किया

भिलाई। माइलस्टोन जूनियर विंग द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिक्षकों और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और समारोह को और भी विशेष बनाया। यह विदाई समारोह एक ओर जहां 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उनके जीवन के अगले अध्याय की शुरुआत था, वहीं शाला के लिए अपने प्यारे विद्यार्थियों को विदाई देने का एक भावुक पल था।

संध्याकालीन इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। 12वीं के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए, शाला में बिताए गए समय की यादें ताजा की, और माइलस्टोन परिवार के उनके जीवन में योगदान के बारे में बताया।

समारोह के समापन पर शाला की निदेशक डॉ. ममता शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शाला की अकादमी निदेशक शुभम शुक्ला ने भी विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं और बताया कि माइलस्टोन से जाने वाले सभी विद्यार्थी एक उज्जवल भविष्य के साथ सफलता की नई ऊँचाइयाँ हासिल करते हैं।

Exit mobile version