रायपुर आ रहें राहुल गांधी से मिलना चाहता है अनियमित कर्मचारी महासंघ: मांगों को लेकर रखेंगे अपनी बात…पूर्व संयोजक गोपाल साहू ने कहा- सीएम ने किया था हमसे वादा

रायपुर/ भिलाई। प्रदेशभर में 48 प्रशासनिक विभाग के अंतर्गत 650 से अधिक शासकीय विभागों/निगम/आयोग/मंडलों/स्वायतशासी निकायों में लाखों अनियमित कर्मचारी-अधिकारी कई वर्षों से काम करते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। आश्वासन के बाद भी मांग पूरी न होने पर ठगा महसूस कर रहे हैं। अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण व पृथक किए कर्मचारियों की बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत हैं। छग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के
पूर्व संयोजक एवं कार्यसमिति सदस्य गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व अन्य कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आए और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिवस में हमें नियमित करने का वादा किया | वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र ‘दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा’ के बिंदु क्र. 11 और 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है। 14 फरवरी, 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही। लेकिन 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री कई बार अनुरोध के बाद भी नहीं मिलें। सरकार के इस दुर्व्यवहार से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी-अधिकारी ठगा-सा महसूस कर रहे हैं व आक्रोशित है| क्षुब्ध होकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने 30 जनवरी से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगा कर कार्य कर रहे हैं। आगे भी ऐसा अनिश्चित कालीन आन्दोलन तक किया जाएगा।
महासंघ ने
अनियमित कर्मचारियों की समस्यायों से अवगत कराने प्रेमप्रकाश गजेन्द्र उपाध्यक्ष ने पत्र लिखकर व ट्विट कर सांसद राहुल गाँधी से उनके छग प्रवास के दौरान मिलने समय मांगा है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को राहुल से मिलाने अनुरोध किया है।

Exit mobile version