महिला TI निलंबित: SP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, कार्य में लापरवाही बरतना पड़ गया भारी, जानिए क्या है पूरा मामला

महिला TI निलंबित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला टीआई को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, शिकायत के बाद भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं किया गया था, जिसके बाद पूरे मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, 3 अप्रैल की रात 40 से 50 बदमाशों के ग्रुप ने तोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में साईं मंदिर के पास उत्पात मचाया था। बताया जा रहा है बदमाशों के साथ मोहल्ले के युवकों का पूर्व में भी विवाद हुआ था। विवाद का बदला लेने बदमाश युवकों के मोहल्ले पहुंचे थे और फिर हंगामा मचाया। मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत 3 अप्रैल की रात तोरवा थाना पहुंचकर की थी। थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के द्वारा उन्हें सुबह आने की बात कह चलता कर दिया था। इसके बाद दूसरे दिन सुबह 4 अप्रैल और पूरा 5 अप्रैल का दिन बीतने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया गया था।

इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए एसपी ने तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आधी रात को हुई इस घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी रजनेश सिंह जिले की पुलिसिंग का जायजा लेने और लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की तत्परता देखने देर रात तीन बजे तक शहर व आउटर में घूमते रहें। इस दौरान उन्होंने शहर के अलावा आउटर क्षेत्रों में पुलिस चेकिंग व गश्त प्वाइंट का जायजा लिया। साथ ही रात में पुलिस ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया। देर रात घूमने वाले संदिग्धों से अनिवार्य तौर पर पूछताछ करने और गाड़ियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। देर रात एसपी तोरवा थाना क्षेत्र के मोहल्लों में भी घूमे और तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को राउंड अप कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

Exit mobile version