बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा की आवाज पर जमकर थिरके भिलाइयंस, आज रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में आ रहे है शार्क टैंक के अमन गुप्ता, एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी करेंगे साझा

भिलाई। युवाओं के सबसे पसंदीदा शो शॉर्क टैंक के शार्क और बोट के सीईओ अमन गुप्ता शनिवार को भिलाई में रहेंगे। इसके पहले शुक्रवार को मशहूर प्लेबैक सिंगर अखिल सचदेवा भी अपनी आवाज के जादू से भिलाइयंस की शाम को यादगार बना दिया। दरअसल, ये दोनों ही हस्तियां रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय स्पोट्र्स, टेक्निकल और कल्चरल फेस्ट व्योम का हिस्सा बने और बनेंगे। युवाओं की जुबान पर चढ़ चुके गीत सुन मेरे हमसफर और कबीर सिंह का सॉन्ग तेरा बन जाऊंगा को अखिल ने ही आवाज दी है। इसके अलावा तेरी गलियां गीत भी उनकी आवाज में मशहूर हुआ।

इस फेस्ट के आखिरी दिन 6 अप्रैल को शॉर्क अमन गुप्ता युवाओं के साथ अपनी एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी साझा करेंगे। इस फेस्ट के विजेता छात्रों को अमन के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने व्योम-2024 का उद्घाटन किया। कॉलेज के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. एजाजुद्दीन, डॉ. जवाहर सूरी शेट्टी, डॉ. एडविन एंथोनी, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते, डॉ. नीमा एस बालन और तमाम फैकल्टी मेंबर्स ने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर इस फेस्ट का आगाज किया।

Exit mobile version