नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खिलाफ FIR दर्ज: PM मोदी के लिए हेटस्पीच का है मामला… भूपेश के नामांकन रैली में दिया था विवादित बयान, बाद में दी थी सफाई; BJP ने की थी चुनाव आयोग में शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा PM मोदी के लिए हेट स्पीच मामले में बड़ा अपडेट आया है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष महंत के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव के निर्देश पर SDM अतुल विश्वकर्मा ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। इसमें महंत के छत्तीसगढ़ी में दिए बयान को आधार बनाया गया है। साथ ही कार्रवाई करने की बात कही गई है। बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की थी। आपको बता दें कि, चरणदास महंत ने 3 अप्रैल को राजनांदगांव में आयोजित भूपेश बघेल की नामांकन रैली में कहा था कि पीएम मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। हालांकि, बाद में अपने बात से पलटते हुए उन्होंने बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ी नहीं समझने वाले लोग मेरी बात को समझ नहीं पाए और इसे खामोख्वाह बात का बतंगड़ बना रहे हैं।

इस मामले में भाजपा आक्रमक हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारे। ऐसे ही वित्त मंत्री ओपी चौघरी ने भी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बयान जारी किए। उधर, दिल्ली में बीजेपी के नियमित प्रेस कांफ्रेंस में भी यह मामला उठा और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी को इस हेट स्पीच के लिए आड़े हाथ लिया। दरअसल, महंत कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। इसलिए अफसरों का कहना है कि स्टार प्रचारक के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय या डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर सीधे एक्शन नहीं ले सकता। इसलिए इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को दोपहर महंत के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसे राजनांदगांव जिला प्रशासन को भेज दिया। इलेक्शन कमीशन का आदेश राजनांदगांव के थाने में पहुंच गया है।

देखिये वीडियो :-

Exit mobile version