महिला यूट्यूबर ने पिता को दी अजीबोगरीब श्रद्धांजलि: पिता की राख से उगाया गांजा… फिर जॉइंट फूंककर बोली- ‘यही उनकी अंतिम इच्छा थी’… वायरल हुआ वीडियो

महिला यूट्यूबर ने पिता को दी अजीबोगरीब श्रद्धांजलि

वायरल डेस्क। अमेरिकी यूट्यूबर रोसन्ना पैंसिनो (YouTuber Rosanna Pansino) अपने पिता को विचित्र तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए सुर्खियों में हैं. यूट्यूबर ने पिता की राख से उगाए गए एक जॉइंट को पीते हुए खुलासा किया कि मरने से पहले उनकी यही अंतिम इच्छा थी. उन्होंने बताया कि निधन से पहले पिता ने उनकी मां से कहा था कि वह उनकी राख को मिट्टी में मिलाकर मारिजुआना यानि गांजा का एक पौधा उगाए और उससे जॉइंट तैयार कर धूम्रपान करें. जाहिर है, पढ़कर आप दंग रह गए होंगे, लेकिन यूट्यूबर ने कुछ ऐसा ही दावा किया है. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत आजादी और प्रियजन की अंतिम इच्छा का सम्मान मान रहे हैं, तो कुछ इसे असंवेदनशील और असामान्य कहकर आलोचना कर रहे हैं.

सिएटल की 39 वर्षीय यूट्यूबर रोसन्ना अपनी ‘नर्डी न्यूमिज यूट्यूब बेकिंग सीरीज’ के लिए जानी जाती हैं, जिसे उन्होंने 2011 में शुरू किया था. उनके मुख्य यूट्यूब चैनल @rosannapansino पर लगभग डेढ़ करोड़ सब्सक्राइबर हैं. वह न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलिंग ऑथर भी हैं.

रोसन्ना ने 16 नवंबर को ‘रोडिकुलस पॉडकास्ट’ टाइटल से अपने नए पॉडकास्ट का पहला एपिसोड जारी किया. उन्होंने इस नए स्टार्टअप को अपने पिता को डेडिकेट किया, जिन्हें वह प्यार से ‘पापा पिज्जा’ कहकर बुलाती थीं. उन्होंने बताया कि छह साल तक ल्यूकेमिया से जूझने के बाद उनके पिता का निधन हो गया. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात को अब पांच साल हो गए हैं, लेकिन यूट्यूबर ने अब जाकर उनके आखिरी इच्छा के बारे में लोगों को बताया है.

यूट्यूबर ने कहा, सालों पहले उनके पिता ने मां से कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी राख को मिट्टी में मिलाकर वे सभी एक मारिजुआना पौधा उगाएं और उससे तैयार जॉइंट से धूम्रपान करें. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही आपको यह सुनकर अजीब लग रहा होगा, पर यही उनकी अंतिम इच्छा थी.

रोसन्ना ने आगे कहा, मेरी मां पहले काफी हिचक रही थी कि लोग क्या कहेंगे. क्योंकि, आप तो जानते ही हैं कि बात का बतंगड़ बनाने में देर नहीं लगती. लेकिन चूंकि यह मेरे पापा से रिलेटेड है, इसलिए मैं उन्हें वैसा ही सम्मान दूंगी, जैसा वह चाहते थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक दबंग और थोड़े विद्रोही मिजाज के थे और वह भी अपने पिता की बेटी की तरह उनके पदचिन्हों पर चलेंगी.

इसके बाद यूट्यूबर ने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कैलिफोर्निया में एक लाइसेंस प्राप्त सेलर की मदद से मारिजुआना का पौधा उगाया. इसके बाद गुलाबी रोलिंग पेपर में जॉइंट बनाया और धूम्रपान कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.