
दुर्ग। इस वक्त बड़ी खबर दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा क्षेत्र से आ रही है। यहां एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगी है।
देखिए वीडियो :-
-जेवरा सिरसा के ईको फैन लॉजिस्टिक के गोडाउन में लगी है आग
-16 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी है
-दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के लिए कर रहे हैं मशक्कत
-गर्मी की वजह से आग चारों ओर फैल रही

-आग बुझने में करीब 3 घंटे का और वक्त लगने की संभावना
-करीब 5 गाड़ियां मौके पर है मौजूद
-लाखो का सामान जला
-जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र की घटना


