भिलाई। बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे युवको ने दंबगई दिखाते हुए पंप के सेल्समेन मारपीट कर गाली गलौज की। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 427, 452, 34 के तहत कार्रवाई की है।
जामगांव पुलिस ने बताया कि ग्राम सांकरा, पाटन निवासी विकास कुमार वर्मा श्री ओम फ्यूल्स जामगांव (आर) में सेल्समैन पद पर कार्यरत है। 10 फरवरी की रात बाइक सीजी 5 एल, 4405 में सवार होकर ग्राम कुम्हली के रूपनारायण साहू 30 वर्ष अपने दोस्त, वैद्यराज यादव 24 वर्ष, वेदप्रकाश निर्मलकर 24 वर्ष और हेमलाल साहू 22 वर्ष के साथ पेट्रोल डलवाने आया हुआ था। चिल्हर को लेकर रुप नारायण सेल्समेन से उलझ गया। जबरन पंप के केबिन में घूसकर गाली गलौज करते रहे। जिसे स्टाफ ने पकड़कर बाहर निकाला। आरोपियों ने सेलसमेन को हाथ थप्पड़, लात से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के बाद सेल्समेन के मोबाईल को जमीन में पटककर फरार हो गए। घटना में पीड़ित और साथी टिकेश्वर चंदेल को हाथ, पैर, सीना, पीठ, चेहरा मे चोट आई है।