रायपुर। इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को फाइनल वोटरलिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार 11 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 5 लाख 13,252 वोटर है। इनमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार पुरुष और 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार महिला मतदाता हैं। इस तरह एक हजार पुरुष मतदाताओं के पीछे 1015 महिला मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो करीब 1 लाख 20 हजार वोटर बढ़ गए हैं। इसी तरह 3.23 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम काटे भी गए।

मतदाता सूची का आधार 1 जनवरी 2024 है। 18-19 साल के वोटर विधानसभा चुनाव की तुलना में 82,732 बढ़ गए हैं। मतदाता सूची में 4 लाख 14,198 नए वोटरों फार्म 6 भरकर नाम जुड़वाए हैं। फार्म 7 भरकर 3 लाख 23,602 वोटरों के नाम विलोपित भी कराए गए हैं। इस तरह पुनरीक्षण में कुल 90,596 वोटर बढ़े हैं। कंगाले ने बताया कि आज जिला निर्वाचन अधिकारियों ने फाइनल वोटरलिस्ट सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी है। बिना फोटो वाली फाइनल वोटर लिस्ट सीईओ दफ्तर की वेबसाइट सीईओ छत्तीसगढ़ डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। एक जनवरी तक 99.86 फीसदी वोटरों के वोटरकार्ड बन चुके हैं।

सालभर में 19 लाख 32 हजार से ज्यादा मतदाताओं को वोटर कार्ड डाक विभाग से घर पहुंचाकर दिए गए। इनमें नए और संशोधित वोटर शामिल हैं। मतदाता सूची में यदि किसी वोटर ने मोबाइल नंबर दर्ज करवाया है, तो वे चुनाव आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल पर वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन से ई-एपिक डाउन लोड कर सकते हैं। सीईओ कंगाले ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकसभा चुनाव में भागीदारी कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करें। जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़े जा सके हैं, उनके पास एक अवसर और है। वे नामांकन खत्म होने के 10 दिन पहले तक आवेदन कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही नाम विलोपन बंद कर दिया जाएगा। लोग वोटर हेल्पलाइन एप पर अपना बूथ नंबर व मतदाता क्रमांक देख सकते हैं।


