दुर्ग/बेमेतरा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती की इंदौर में हुए गैंगरेप के मामले में जांच जारी है। इस मामले में इंदौर के क्षिप्रा थाना व बेमेतरा थाना में अलग-अलग धारा अंतर्गत मामला दर्ज है। आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा और बेमेतरा जिले में पकड़े गए विपिन भदौरिया के खिलाफ एमपी सरकार ने रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया है।
बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को आरोपी विपिन भदौरिया को लेने के लिए इंदौर पुलिस आई थी। आरोपी को इंदौर लेकर गई है। बुधवार को बेमेतरा पुलिस की टीम मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा, आनंद सहानी, सिद्धीक खान को लेने इंदौर जाएगी।
इन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में धारा 341,506,109,34, आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से इस पूरे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जाएगी। इंदौर में राजेश विश्वकर्मा के खिलाफ नागदा, जूनी इंदौर, क्षिप्रा व बेमेतरा में करीब 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, विपिन भदौरिया पर नागदा, क्षिप्रा और बेमेतरा में 24 केस दर्ज हैं।
अन्य मामलों का हो सकता है खुलासा: इस प्रकरण में शुरुआत में मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा था। क्योंकि बेमेतरा में पकड़े गए आरोपी विपिन भदौरिया के मोबाइल फोन में कई वीडियो मिले थे, जिससे मानव तस्करी को लेकर शक जाहिर किया जा रहा था। बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों से इसी एंगल से पूछताछ की जाएगी। इसमें अन्य लोगों का हाथ भी साथ हो सकता है।
पीड़िता ने पुलिस को जो बयान दिए वे बेहद चौंकाने वाले हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पेशे से बिल्डर आरोपी राजेश उसे बड़ी टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म दिखाता था। फिर फिल्म में दिखाये जा रहे तरीके से ही शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता था।
उसका जुल्म यहीं तक नहीं थमा बल्कि वह अक्सर अपने दोस्तों की मौजूदगी में अश्लील और निर्वस्त्र होकर पार्टियां करने लगा। उसके दोस्त भी निर्वस्त्र अवस्था में होते थे। वे पीड़िता को भी निर्वस्त्र अवस्था मे डांस करने को मजबूर करते थे।
ऐसा न करने पर आरोपी पीड़िता को टॉर्चर करता था। कभी उसे सिगरेट से जलाता तो कभी मारता तो कभी काटता था। न्यूड डांस के बाद चारों आरोपी बारी बारी से पीड़िता के साथ रेप करते। कई बार सभी आरोपी एक साथ उस पर टूट पड़ते। युवती किसी को शिकायत नहीं कर सके इस वजह से आरोपियों ने उसके न्यूड डांस के फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिये थे।
कई बार तो फार्म हाउस का नौकर उसके कपड़े छिपा लेता था और जब राजेश वहां नहीं होता था तो वह उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। पीड़िता अपने परिवार को कुछ न बताए इसलिए आरोपी अपनी मौजूदगी में ही फोन पर बात करवाता था।
अपनी गैर मौजूदगी में पूरे फार्म हाउस के सीसीटीवी से पीड़िता की निगरानी करता था. फार्म हाउस पर उसकी मर्जी के बिना कोई भी आ जा नहीं सकता था. यह फार्म हाउस उसने अपनी अय्याशी के लिए ही बनाया था।
पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा उसके साथी विवेक, विपिन और अंकेश को गिरफ्तार कर लिया है। सांवेर सीएसपी पंकज दीक्षित के मुताबिक मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।