भिलाई निगम के सफाई ठेका कंपनी के वर्कर्स के खिलाफ FIR: CSPC के AE ने दर्ज करवाई शिकायत… ट्रांसमिशन टावर के पास मनमाने कचरा डंप करने का मामला; पढ़िए ये खबर

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक यंत्री ने भिलाई नगर निगम की सफाई ठेका कंपनी मेसर्स अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड गोपाल नगर रोड नागपुर के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जामुल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। दरहसल बिजली विभाग के इंजीनियर का आरोप है सफाई ठेका कंपनी की वजह से 132/33 केवी कुरुद भिलाई उपकेंद्र की बिजली सप्लाई बाधित हुई है। इसका कारण है की एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा टावर के करीब मनामाने तरीके से कचरा डंप किया गया।

बिजली कंपनी के इंजीनियर ने आरोप लगाया है कि एजेंसी के कर्मचारियों को मना करने के बाद भी कंपनी के सफाई कर्मी अति उच्च दाब लाईन के टावर क्रमांक 8 के आसपास लगातार कचरा दाल रहे हैं और उसे पलटते हैं। इससे टावर काफी नुकसान पहुंचा है जिससे बिजली कंपनी को नुकसान हुआ है। कम्प्लेन के बाद जामुल पुलिस ने सफाई ठेका कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 427 के तहत अपराध दर्ज किया है। जामुल पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र साहू (56 वर्ष) विद्युत कंपनी में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि लाइन पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें जानकारी हुई कि घासीदास नगर गोकुल नगर रोड ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर स्थित अति उच्च दाब लाईन का टावर क्रमांक-8 क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसा ट्रेचिंग ग्राउंड के चारों तरफ मलबा एकत्रित होने की वजह से हुआ है। इससे पहले भी पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा टावर के अगल-बगल मलबा न फेंकने के लिए ठेकेदारों व कर्मियों निर्देश दिया था, लेकिन वो अपनी मनमानी करते हुए लगातार मलबा टावर के पास पाट रहा है। बिजली विभाग के इंजीनियर ने आशंका जताई है कि सफाई ठेका कंपनी की लापरवाही से उनका टावर काफी कमजोर हो गया है और कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इससे विद्युत सप्लाई भी बाधित हो सकती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...