CG – शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज: नकल करते पाये जाने पर 2 छात्रों के ऊपर फूटा शिक्षक का गुस्सा… दोनों की कर दी बेदम पिटाई… परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

FIR lodged against the teacher

रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नकल मारने के आरोप में अंग्रेजी के शिक्षक ने दसवीं क्लास के 2 छात्रों को इतना पीटा कि दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाना पड़ा। छात्रों के परिजनों ने थाने में भी इसकी शिकायत दी है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा हैं कि शिक्षक ने छात्रों को निबंध लिखने को कहा था। लेकिन स्कूल के दो छात्रों को किताब खोलकर निबंध लिखते देखकर शिक्षक का गुस्सा फूट पड़ा और उसने दोनों छात्रों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना के बाद परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया हैं।

स्कूली छात्रों के साथ मारपीट का ये पूरा मामला रायगढ़ के टेंडा नवापारा के हाई स्कूल का हैं। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को यहां पदस्थ शिक्षक एमिल सोरेन अंग्रेजी की क्लास ले रहे थे। क्लास में शिक्षक एमिल सोरेन ने छात्रों को निबंध लिखने के लिए कहा था। इतना कहने के बाद वे बाहर निकले। थोड़ी देर में जब लौटे, तो दो छात्रों के सामने किताब खुली रखी थी। शिक्षक ने नकल करने की बात कहते हुए दोनों छात्रों के साथ अपशब्द कहते हुए फटकार लगाना शुरू कर दिया। शिक्षक के गुस्सा होने पर छात्रों ने किताब बंद कर रखना भूलने की बात कहते हुए सफाई दिया गया।

लेकिन शिक्षक एमिल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होने लकड़ी की बेत से दोनों छात्रों को बुरी तरह पीटा। छात्रों के हाथ, कंधे और पीठ पर रूल के निशान उबर आए। उधर जब स्कूल से दोनों छात्र जब घर लौटे, तो परिजन को इस घटना की जानकारी हुई। दोनों छात्रों को उनके परिजन अस्पताल लेकर गए, यहां मेडिकल जांच कराने के बाद घटना की लिखित शिकायत घरघोड़ा थाने में की गई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण छात्रों के परिजन के साथ थाने के बाहर जमा हो गये और दोषी शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों की नाराजगी के बाद पुलिस ने दोषी शिक्षक के खिलाफ छात्रों की रिपोर्ट पर धारा 294,323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव संपन्न: अब ओडिशा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अब ओड़िशा के 4 दिवसीय चुनावी...

CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने…...

CG में अजब गजब मामला रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: तीसरे चरण के लिए 67.91%...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर...

ट्रेंडिंग