भिलाई में गरीब के घर लगी आग: घर का सारा सामान जल कर खाक, पार्षद रिकेश सेन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे… दुर्घटना के वक्त घर के अंदर थे बच्चे

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित राम नगर में एक गरीब के घर आज अचानक आगजनी की घटना हुई। इस घटना में पूरा घर जलकर राख हो गया। मोहल्ले वालों की मदद से आग को आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती आग से पूरा घर जलकर राख हो गया था। मोहल्ले वालों की मदद से आग को दूसरे घरों में जाने से रोका गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर मुक्तिधाम के बगल से स्थित सरस्वती बाई के घर में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी घर के सभी लोग रोजी मजदूरी पर गए थे। घर में बच्चे थे, जो पढ़ाई कर रहे थे। आग देखकर बच्चों ने शोर मचाया। मोहल्ले के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया। लोगों ने आसपास के घरों से पानी डालना शुरू किया, इससे आग आगे दूसरे घरों तक नहीं पहुंच पाई। लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची और फिर आग पर काबू पाया गया।

जिस घर में आगा लगा वो घर सरस्वती बाई का बताया जा रहा है। उसके साथ उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बच्चों की पूरी किताबें जल गई है। अब उनके सामने पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है। घर में रखा पूरा राशन, कपड़ा व अन्य समान जल गया है। हालत यह है कि उनके पास शाम के खाने के लिए पैसे तक नहीं है। सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद रिकेश सेन वहां पहुंचे और उन्होंने पीड़ित पक्ष की तात्कालिक मदद की है। मोहल्ले के रहने वाले नागेश्वर ने कहा कि आग से काफी नुक्सान हुआ है। वो पास के घर में रहता है। जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो मोहल्ले वालों को लेकर आग बुझाने लगे। आग से पूरा घर जल गया है। शासन प्रशासन को चाहिए कि गरीब को कुछ मुआवजा राशि दे, जिससे वो अपना घर फिर से बना सके।

Exit mobile version