दुर्ग के टोल नाके के पास कोयले से लोडेड ट्रक में लगी आग, आधी रात मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची… बड़ी दुर्घटना टली

दुर्ग। दुर्ग जिले में नेहरू नगर भिलाई से राजनांदगांव की ओर बाफना टोल टैक्स के पास एक ट्रक बिलासपुर से रसमड़ा जा रही थी। ट्रक में कोयला लोडेड था। इसी दौरान अज्ञात कारण के वजह से कोयले में आग लग गया। ये घटना 14-15 जून के दरमियानी रात की है। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंच कर अग्निशमन कर्मियों ने ट्रक पर रखे कोयला पर में लगी भीषण आग पर बड़ी सावधानी से एक गाड़ी पानी की मदद से काबू पाया और आग को ट्रक के दुसरी तरफ बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। राहत की बात यह रही कि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

उपरोक्त जानकारी जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने दी है, उन्होंने जानकारी देते हुआ बताया कि, अग्निशमन कर्मी धन्नुक यादव, नरोत्तम टण्डन, राजू लाल, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुंच कर आग पर समय रहते काबू पाया लिया गया और स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई।

Exit mobile version