CG – कोमल साहू की संदिग्ध मौत: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने SIT का किया गठन, एसपी बेमेतरा के नेत‍्त्व में 6 अफसर करेंगे जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के निवासी कोमल साहू की संदिग्ध मौत के मामले की SIT जांच की घोषणा हुई है। इस मामले की जांच के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एसआईटी का गठन कर दिया है। दरअसल पिपरिया थाना क्षेत्र के बिरकोना गांव में 7 मई 2024 को कोमल साहू की मौत हुई थी। कोमल साहू की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी, जिसके बाद अब मौत की जांच के आदेश दिये गये हैं।

बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू की अगुवाई में छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है। एसपी रामकृष्ण साहू के अलावे एएसपी खैरागढ़ नेहा पांडेय सहित क्राइम एक्सपर्ट, डीएसपी, एसआई, एएसआई की टीम बनायी गयी है। ये कमेटी 7 दिन के भीतर ही जवाब देगी।

SIT में ये अधिकारी रहेंगे

  • रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा ।
  • नेहा पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़।
  • मोहन पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, प्रभारी सीन ऑफ काईम यूनिट, जिला-दुर्ग।
  • तनुप्रिया ठाकुर, उपुअ (अजाक), जिला-राजनांदगांव।
  • विजय मिश्रा, निरीक्षक जिला-राजनांदगांव।
  • मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक जिला-बेमेतरा
Exit mobile version