भिलाई के EV स्कूटी शोरूम में लगी आग: 15-20 लाख की गाड़ियां जलकर हो गई खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू… बड़ा सवाल- कैसे लगी आग?

भिलाई। दुर्ग जिले में गाड़ी शोरूम में आगजनी हो गई है। ये हादसा भिलाई के पावर हाउस में हुआ है। नंदनी रोड में स्थित सहारा कंपनी की वोल्स ई स्कूटर के शोरूम में आग लग गई। शोरूम में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं लगा हुआ था जिस वजह से आग लगने पर समय रहते उसे काबू नहीं कर पाया गया। इस वजह से शोरूम के अंदर खड़ी 8-10 ई स्कूटर जलकर खाक हो गई।

शोरूम के संचालक चंदेल शर्मा ने बताया कि शनिवार को वीकली ऑफ की वजह से शोरूम बंद रहता है। रविवार को पुलिस का फोन आया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जब दुकान खोला तो देखा कि अंदर धुंआ ही धुंआ भरा हुआ था। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया गया। वहां से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

मौके पर पहुंचने पर फायर ब्रिगेड के कर्माचारी आग के बुझाने के साथ ही शोरूम के अंदर से जली हुई ई स्कूटी और अन्य सामान को भी बाहर निकाल रहे थे। लगभग डेढ़-दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चंदेल शर्मा ने बताया कि आग से उनका 15-20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शोरूम के अंदर कुछ पुरानी और कई नई गाड़ियां खड़ी हुई थीं। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने दमकल को रवाना किया है। आग किस कारण से लगी यह पता नहीं चल पाया है। ऐसी आशंका है कि ई बाइक की बैट्री चार्जिंग में लगी थी। वहीं स्पार्किंग के चलते ये आग लगी होगी।

Exit mobile version