दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में बीती रात दो प्रमुख आगजनी की घटनाएं हुईं। जिनमें अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। पहली घटना राजीव नगर, वैशाली नगर क्षेत्र में मौला साहू के निवास स्थान पर हुई। आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से दमकल टीम को रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए घर में घुसकर सिलेंडरों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इस घटना में एक अग्निशमन गाड़ी द्वारा पानी का उपयोग किया गया और आसपास के घरों में आग फैलने से रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। दूसरी घटना *ग्राम कानाकोट में हुई, जहाँ पैरावट में आग लगी थी। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने दी।

अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन टीम:
- नागेश्वर कुमार, जिला अग्निशमन अधिकारी
- नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन दल प्रभारी
- भगवती, रामनाथ कुरे, धर्मेंद्र साहू, राजू (अग्निशमन कर्मी)
- विजय कुमार, मनोज, मोहन राव, कुंजेश, नागेश्वर (अग्निशमन कर्मी)