जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर में कांग्रेस के पिछले कई वर्षों के दबदबे को खत्म कर भाजपा ने आज न केवल महापौर पद पर जीत हासिल की, बल्कि अधिकांश वार्डों में भी अपना परचम लहराया। भाजपा की इस प्रचंड जीत के कारणों का विश्लेषण करें तो क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारी एवं युवा वर्ग का भाजपा की ओर झुकाव भी एक महत्वपूर्ण कारण रहा, लेकिन इन दोनों ही वर्ग को संगठित करने में जगदलपुर भाजपा के युवा नेता मनीष पारख ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

पार्टी से टिकिट न मिल पाने की निराशा के बाद भी मनीष पारख ने इसे अपना ही चुनाव बना लिया और पार्टी के लिए वोट जुटाने में अपना बड़ा योगदान दिया। चुनाव के दरम्यान मनीष पारख जहां महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डेय का कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ बने रहे तो वहीं लगातार क्षेत्र में संजय पाण्डेय के लिए मनीष पारख व्यापारियों, युवाओं व अन्य वर्ग में सकारात्मक माहौल बनाने के अपने काम मे लगे रहे।
चुनावी अभियान के दौरान मनीष ने मतदाताओं को समझदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। और जनसामान्य के हितों के साथ जुड़े भाजपा के महापौर व पार्षद उम्मीदवारों का समर्थन करने का आग्रह करते रहे, जिसका आज सुखद परिणाम भाजपा महापौर की सीट के साथ 48 वार्डों में से 30 वार्ड में धमाकेदार जीत के साथ आमने आया।
इस जीत के साथ ही मनीष पारख की भूमिका को लेकर भाजपा के वरिष्ठ एवं छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में तथा शहर के चौक-चौराहों सहित गली मोहल्ले में आज भाजपा के पक्ष में आये चुनावी परिणाम और उन्हें आकार देने में मनीष पारख की भूमिका सबसे अधिक चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।