धान खरीदी शुरू होते ही बारदाने के बड़े लॉट में आग: चना और गेहूं के बीज भी जलकर खराब…फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

भिलाई/पाटन। धान खरीदी का दौर शुरू हो गया है। बारदाने का संकट अभी गहराया नहीं है, उससे पहले पाटन के एक खरीदी केंद्र में आगजनी की घटना सामने आई है। पाटन के सेवा सहकारी समिति सोरम के गोदाम में अल सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। चौकीदार ने आग लगने की सूचना अध्यक्ष संतोष वर्मा , समिति प्रबंधक को दी। आज लगने की खबर पाकर सभी मौके पर पहुंचे। दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आगजनी में धान खरीदी के लिए रखे बोरे जल गए। वही चना वा गेंहू का बीज भी खराब होने के खबर है।

फ़ायर कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार थाना पाटन के अंतर्गत ग्राम सोरम शासकीय बारदाना गोदाम में लगी आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मियों को रवाना किया गया। वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। अग्नि शमन कर्मी भगवती बंजारे, मुख़्तार अली, नगर सैनिक जवान, संतोष ,रमेश ने आग बुझाने में बेहतर काम किया।

Exit mobile version