Physiotherapy कोर्स के लिए फर्स्ट Allotment लिस्ट जारी: अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में एडमिशन के लिए 19 दिसंबर है लास्ट डेट… कॉउंसलिंग के लिए इन नंबर्स पर करें कांटेक्ट; देखिये लिस्ट

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में एडमिशन शुरू हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रथम अल्लोत्मेंट लिस्ट में सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को 15 से 19 दिसंबर के बिच कालेज में आकर प्रवेश लेना होगा। जिस भी परीक्षार्थी ने NEET की परीक्षा दी है और जिसने DME की वेबसाइट में अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया है वो मेरिट के आधार पर फिजियोथैरेपी कोर्स में अपना दाखिला ले सकता है।

आपको बता दें कि चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश हेतु NEET लिया जाता है। इसी NEET के आधार पर बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश लिया जाता है, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में ऑनलाईन आबंटन सूची जारी कर दी गई है।

देखिये लिस्ट :-

इस हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल मे छत्तीसगढ़ के समस्त निजी व शासकीय क्षेत्र के फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासन द्वारा न्यूनतम अंक की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, अर्थात् ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने NEET की परीक्षा दी है, तथा बारहवी बायोलाजी से सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत प्राप्त किये है, वे फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पात्र है।

छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए चर्चित अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विस्तृत जानकारी के लिए कॉलेज में भी संपर्क किया जा सकता है। ज्ञातव्य है कि बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी साढ़े चार वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जिसमें चार वर्ष अध्ययन तथा छह माह का ईन्टर्नशिप करना होता है।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में इस पाठ्यक्रम को संचालित करने वानी दो संस्थाएं हैं, एक शासकीय व दूसरा निजि है, फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिये अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। ऐसे समस्त विद्यार्थियों जो इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है वे 15 दिसंबर से 19 दिसंबर (इन तिथियों के मध्य) कालेज जाकर जानकारी ले सकते है।

कॉउंसलिंग की अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे
87708 99607
87708 99610

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिंदी USA सेंट लुईस ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया...

सेंट लुइस, USA। हिंदी यूएसए ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार, 14 अप्रैल को शानदार सफलता और उत्साह के...

CG में हैवानियत की हद पार: शादी के कार्यक्रम...

CG में हैवानियत की हद पार सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात से पूरे इलाके...

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग आबकारी विभाग की बस स्टेशनों...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के...

ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख...

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़ मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा 60 लाख रूपए का कबाड़...

ट्रेंडिंग