Bhilai Times

साई कॉलेज भिलाई में पांच दिवसीय Entrepreneur Day किया गया सेलिब्रेट… स्टूडेंट्स ने खुद के बनाए प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए बनाए पोस्टर

साई कॉलेज भिलाई में पांच दिवसीय Entrepreneur Day किया गया सेलिब्रेट… स्टूडेंट्स ने खुद के बनाए प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए बनाए पोस्टर

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के निर्देशानुसार, साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग ने 5 दिवसीय Entrepreneur Day मनाया। इसके अंतर्गत 5 दिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले दिन स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं ने खुदके बने प्रोडक्ट के लिए स्लोगन लिखे। दूसरे दिन पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओं ने अपने खुद के बनाए प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए पोस्टर बनाया।

तीसरे दिन निबंध प्रतियोगिता आ आयोजन किया गया जिसका विषय (Is becoming an entrepreneur is an inborn quality or a developed skill) था। काफी सारे बच्चों ने इस प्रतियोगिता में चार सर्वोत्तम निबंधों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन के चौथे दिन बिजनेस क्विज का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने सर्वप्रथम एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों ने चार टीम में क्विज के तीन राउंड में भाग लिया। इस क्विज में बिजनेस संबंधी प्रश्न पूछे गए।

आयोजन के अंतिम और पांचवे दिन सेमिनार का आयोजन किया गया आयोजित किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने स्वयं के प्रोडक्ट के पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को सबके सामने रखा। साई कॉलेज नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है जिससे छात्र छात्राओं को नए तरीके से सीखने की प्रेरणा मिलती है। इस पांच दिन के आयोजन में IQAC कोर्डिनेटर के साथ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के शिक्षकों के साथ अन्य सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Related Articles