Bhilai Times

भिलाई में डेंगू के साथ डायरिया का खतरा बढ़ा: इस इलाके में एक साथ 4 नए मरीज… बीते 7 दिन में मिले इतने मामले; निगम ने काटा पानी सप्लाई

भिलाई में डेंगू के साथ डायरिया का खतरा बढ़ा: इस इलाके में एक साथ 4 नए मरीज… बीते 7 दिन में मिले इतने मामले; निगम ने काटा पानी सप्लाई

भिलाई। भिलाई में बारिश के मौसम में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब कई डायरिया के मरीज मिले है। मिली जानकरी के अनुसार, डबरा पारा में डायरिया के चार नए मैरिज मिले है। आपको बता दें, पिछले 7 दिन में 32 पीड़ित मिले है। सावधानी के लिए मोहल्ले में निगम ने पानी सप्लाई काट दिया है। निगम नागरिकों को पानी टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, नाली से गुजरने वाला पाइप लाईन डायरिया का एक बढ़ा कारण है। निगम ने पानी के 13 सैंपल को लैब भेजा गया है। जिला स्वास्थ विभाग का अमला अलर्ट मोड पर है।


Related Articles