Good News: समर शेड्यूल में रायपुर से शिरडी, अमृतसर, पटना और जयपुर के लिए मिल सकती है फ्लाइट कनेक्टिविटी… Air इंडिया लो कॉस्ट में स्टार्ट करेगा सर्विस; पढ़िए डिटेल्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ से हवाई सफर करने वालो के लिए गुड न्यूज़ है। समर शेड्यूल में इस बार रायपुर से पटना, अमृतसर, शिरडी, विशाखापट्नम और जयपुर के लिए नई फ्लाइट को मंजूरी मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइंस ने 26 मार्च को जारी होने वाले समर शेड्यूल में इन उड़ानों को शामिल करने के लिए करीब दो महीने पहले ही डीजीसीए को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। DB डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार इन उड़ानों को इसी महीने मंजूरी मिलने के आसार हैं। नई उड़ानों को मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़ पहली बार अमृतसर और शिरडी से सीधे जुड़ सकेगा। इन शहरों के लिए कभी भी कोई उड़ान शुरू नहीं की गई है। जयपुर और पटना के लिए पहले भी फ्लाइट शुरू की गईं थीं, लेकिन कुछ दिन संचालन के बाद तकनीकी कारणों का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया था।

एयर इंडिया ने पिछले महीने ही रायपुर से अपनी सारी फ्लाइट बंद कर दी है, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के नाम से नई एयरलाइंस शुरू की जा रही है। यह लो कॉस्ट फ्लाइट होगी। यानी यात्री कम किराये में हवाई उड़ान भर सकेंगे। टाटा कंपनी की ओर से अभी विस्तारा का संचालन रायपुर से किया जा रहा है। इस एयरलाइंस की दो उड़ानें रायपुर से दिल्ली सुबह और शाम को संचालित की जा रही है।

अब इस एयरलाइंस की उड़ानें भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में विलय कर दिया जाएगा। यानी टाटा कंपनी अब एयर इंडिया एक्सप्रेस पर ही फोकस करेगी। अभी रायपुर से केवल इंडिगो एयरलाइंस और विस्तारा की ही उड़ानें संचालित हो रही है। इसमें भी सबसे ज्यादा उड़ानें दिल्ली और मुंबई के लिए है। रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में छह और मुंबई के लिए तीन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन ने नई उड़ानों के साथ ही रायपुर से राजकोट के लिए नई फ्लाइट मांगी है। एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि गुजरात का प्रमुख शहर होने की वजह से इस फ्लाइट की डिमांड कई महीनों से हो रही है। एयरलाइंस इस रुट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चला सकते हैं। एक एयरलाइंस ने इस डिमांड पर अपनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही रायपुर से इंदौर-जयपुर की जगह सीधे रायपुर से जयपुर फ्लाइट की भी मांग की गई है।

“समर शेड्यूल के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नई उड़ानों की अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि सभी उड़ानों को मंजूरी मिलेगी। इससे रायपुर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।”
-प्रवीण जैन, डायरेक्टर रायपुर एयरपोर्ट

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...