छत्तीसगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: तीन फर्निचर मार्ट किए गए सील, 10 लाख से अधिक के सागौन लट्ठा व चिरान जब्त

भिलाई। वन विभाग ने राज्य में अपराधों को रोकने लगाम लगाना शुरू कर दिया है। वन मंत्री मो.अकबर के निर्देश के बाद अपराध को रोकने लगातार लगातार अभियान जारी है। आज प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ और प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा भोपालपटनम में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 लाख रूपए मूल्य के सागौन लट्ठा तथा चिरान जब्त की गई।

साथ ही बीजापुर इन्द्रावती टायगर रिजर्व के मद्देड बफर परिक्षेत्र अंतर्गत संचालित 3 फर्निचर मार्ट को सील किए जाने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा विभाग द्वारा वहां छापामार कार्रवाई के दौरान 10 नग मशीन भी जब्त की गई हैं। अपराधियों के खिलाफ वन अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की गई।

मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत मो. शाहिद ने बताया कि उक्त कार्रवाई वनमंडलाधिकारी बीजापुर तथा उप निदेशक इन्द्रावती टायगर रिजर्व अशोक पटेल के नेतृत्व में गठित विभागीय टीम द्वारा की गई। जब्त वनोपजों में सदानन्दम बैरोजी फर्निचर मार्ट, भोपालपटनम में 16 नग सागौन के लट्ठा तथा 9 घनमीटर सागौन की चिरान शामिल हैं।

इसका अनुमानित मूल्य लगभग साढ़े चार लाख रूपए है। इसी तरह महेश निष्ठुरी फर्निचर मार्ट, भोपालपटनम में 11 घनमीटर सागौन के चिरान आउट योगेन्द्र कावरे फर्निचर मार्ट, रालापल्ली में 42 नग सागौन के लट्ठा जब्त किए गए हैं। तीनों फर्निचर मार्ट को सील किए जाने की कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई में सहायक संचालक बफर, अजय शंकर अग्रवाल, अधीक्षक भोपालपटनम प्रकाश नेताम, अधीक्षक पामेड़ अभ्यारण्य गुमाड़ी चलमैया सहित विभागीय अमले की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version