PM मोदी की “मन की बात” सुनना पड़ा भारी: पूर्व एल्डरमैन के बेटे पर मारपीट का आरोप… पीड़ित को कहा- “BJP के कार्यक्रम में क्यों गए?” थाने में भी गरमाया माहौल, आरोपी अरेस्ट; जानिए पूरा मामला

  • रिसाली निगम के वार्ड-32 में भाजपा ने किया था मन की बात का आयोजन
  • दुर्ग ग्रामीण के BJP विधायक ललित चंद्राकर भी हुए थे कार्यक्रम में शामिल
  • BJP के कार्यक्रम में पीड़ित के जाने से नाराज होकर आरोपी ने की मारपीट

रिसाली, दुर्ग। रिसाली नगर निगम के वार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” सुनने का आयोजन किया गया था। एक व्यक्ति को PM मोदी के रेडियो कार्यक्रम सुनना भारी पड़ गया। दरअसल क्षेत्र के नेवई थाना अंतर्गत वार्ड 32 में कल भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड में मन की बात का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से नवनिर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर भी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में कई कांग्रेसी भी पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा प्रवेश भी कर लिया।

यह जानकारी कांग्रेस नेता और पूर्व एल्डरमैन संगीता सिंह के पुत्र सोनू सिंह जो कांग्रेस नेता और ठेकेदार संघ के अध्यक्ष भी है उस तक ये बात पहुंची तो उन्होंने किसी गोकुल प्रसाद नामक व्यक्ति को फोन में बुलाकर भाजपा के कार्यक्रम में क्यों गए करके मारपीट कर दी। जिससे बवाल खड़ा हो गया। पीड़ित ने मीडिया को बताया कि “मैं 30-35 वर्षों से कांग्रेस में था एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर कभी कोई सम्मान प्रतिष्ठा का लालच नहीं रहा, लेकिन सोनू सिंह नामक कांग्रेस नेता ने उनके साथ मारपीट कर दी मैं उनके वार्ड में रहता हूं मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।”

आपको बता दें कि, पीड़ित के शिकायत के बाद आरोपी सोनू सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान थाना में गहमा-गहमी का माहौल रहा। भारतीय जनता पार्टी के कैंप मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान जब सोनू सिंह को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्होंने “खाबो लाठी जाबो जेल, हमर नेता भूपेश बघेल” का नारा लगाया। इसके बाद मामला और गरमाया। तत्काल नेवई थाना ने कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के समर्थक एमआईसी सदस्य गोविंद चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version