BSP के पूर्व उपप्रबंधक एमएम वशिष्ठ का निधन, रिसाली मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। बीएसपी के पूर्व उपप्रबंधक, ब्राम्हण समाज व व्रज मंडल भिलाई के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी एमएम वशिष्ठ (94) का 19 नवंबर की रात निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ थे. उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 20 नवंबर को दोपहर एक बजे उनके निवास स्थान मकान नंबर 457/08 सड़क 21A आशीष नगर पश्चिम रिसाली निवास से रिसाली मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त जनसंपर्क सहायक अनिल वशिष्ठ, कुमुद शर्मा के पिता थे।