Bhilai Times

जयदीप ब्लड बैंक का शुभारंभ: जरूरतमंदों को मिलेगा समय में खून… पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने किया इनॉग्रेशन

जयदीप ब्लड बैंक का शुभारंभ: जरूरतमंदों को मिलेगा समय में खून… पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने किया इनॉग्रेशन

रायपुर। रायपुर मोवा स्थित जयदीप ब्लड बैंक का शुभारंभ डॉ रमन सिंह के हाथों हुआ। डॉ. रमन सिंह पहले ब्लड बैंक का फीता काट प्रदेश के सभी जिलों से आए सामाजिक संस्थाओं एवम् सर्वाधिक रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किए गया। डॉ. रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा रक्तदान जो है वह इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण दान है और इस अवसर पर मैं महान रक्तदान करने वाले योद्धाओं से मिल रहा हूं और यह नवीन ब्लड बैंक जो जो की वहां के लोगों के साथ रायपुर सहित प्रदेश की जनता को सेवा के लिए समर्पित होने जा रहा है मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी ब्लड बैंक परिवार की टीम को। अमित साहू युवाओं को आह्वान किया की आगे आकर जरूरतमंत मरीजों के लिए रक्तदान करे मैं स्वयं नियमित अंतराल पर जरूरत मंद को रक्तदान करता हूं आप सभी युवा ऐसे सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े और सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।

महिलाओं एवं युवतियों को जागरूक करने के लिए अपेक्षा अमित साहू ने आज जयदीप ब्लड बैंक के शुभारंभ में अपना रक्तदान किया। विकास जायसवाल डायरेक्टर जयदीप ब्लड बैंक ने बताया कार्यक्रम का संचालन शुभा कनक मिश्रा ने किया आज मुख्य रूप से विवेक साहू सुरज साहू मोहित अग्रवाल, राज अड़तिया, प्रेम किशन साहू, प्रशाम दत्ता, समीर साहू, दीपक साहू, पिंटू जाल ,रितेश जैन,हरमन डूलाई, डिकेंड्र कामड़े, अभिजीत पारख , श्रद्धा साहू, आरती साहू, रूपल गुप्ता ,पलक गुप्ता, जेसीआई वामांजली, संगवारी काश फाउंडेशन, आभास फाउंडेशन, बढ़ते कदम, ब्लड इंटरार्ग्रेट एक्टिविस्ट, प्रमा फाउंडेशन, नई गूंज नया कदम , रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर्स फाउंडेशन, सेवक फाउंडेशन नव दृष्टि फाउंडेशन, ओम साई रक्त दाता सेवार्थ समिति रायपुर, आदि उपस्थित रहे।


Related Articles