आज पूर्व CM मोतीलाल वोरा की जयंती: कांग्रेस भवन में उमड़ा जनसैलाब… सभी ने उन्हें किया याद… MLA अरुण वोरा हुए भावुक; देखिये तस्वीरें

दुर्ग। दुर्ग शहर में एक पार्षद के रूप में अपनी राजनैतिक परिपाटी की शुरुवात करते हुए विधायक, सांसद, अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं 18 वर्षों तक अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तक का गरिमामयी एवं बेदाग सफर तय करने वाले एवं देश भर में दुर्ग की पहचान माने जाने वाले दिग्गज कांग्रेसी मोतीलाल वोरा का 20 दिसंबर को कांग्रेस भवन में जन्मदिन मनाया गया।

इंदिरा गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी तक सभी के विश्वासपात्र रहते हुए गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर देश एवं दल की सेवा में सम्पूर्ण जीवन लगा देने वाले मोतीलाल वोरा के जन्मदिन पर सुबह से ही राजीव भवन में जनसैलाब का जमावड़ा लगा रहा कांग्रेसजनों के साथ ही शहर वासियों में भी अपने राजनैतिक पुरोधा के जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने की होड़ लगी रही।

इस दौरान उनके पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने सभी वरिष्ठ नेताओं, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत सभी नागरिकों का विनम्रता पूर्वक स्वागत किया। लोगों ने मोतीलाल वोरा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नमन किया एवं दिन भर भजन कीर्तन चलता रहा। इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे ने वोरा को याद करते हुए उनकी कर्मठता को अद्वितीय एवं अतुलनीय बताया साथ ही उन्होंने विधायक अरुण वोरा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली में बाबूजी की छाप नजर आती है।

पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा ने कहा कि वोरा जी जैसे व्यक्तित्व सदियों में एक बार होते हैं उनकी विनम्रता, कार्य के प्रति गंभीरता से वे अग्रिम पंक्ति तक पहुंचाया किन्तु बड़ी जिम्मेदारियों के बाद भी दुर्ग शहर के प्रति प्रेम ने उन्हें हमेशा हम सभी से जोड़े रखा। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने कहा कि वोरा जी ने दुर्ग शहर को हमेशा अपना परिवार माना एवं हर शहर वासी को परिजन की तरह स्नेह दिया।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबूजी को भुलाया नहीं जा सकता उनके बारे में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा है, बड़े नेता हों या छोटे से छोटे कार्यकर्ता सभी उनके लिए प्रियजन थे एवं सभी से उन्होंने सम्मान एवं प्रेम का व्यवहार रखा।

वोरा के पुत्र अरुण वोरा इस दौरान भावुक नजर आए उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक दुर्ग शहर को परिवार मान कर जनता की सेवा करने की सीख एवं विरासत उन्हें बाबूजी से प्राप्त हुई है। बाबूजी ने कभी पदों की चिंता नहीं की हमेशा उन्होंने दी गई जिम्मेदारियों के ईमानदारी से निर्वहन करने की शिक्षा दी। उनकी दी हुई शिक्षा एवं उनका आशीर्वाद सदैव साथ रहेगा।

कार्यक्रम में वोरा के बड़े पुत्र अरविंद वोरा, सुमित वोरा, संदीप वोरा व वोरा परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर लाल ताम्रकार, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, शहर अध्यक्ष गया पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू,निगम सभापति राजेश यादव,रमेश जैन, राजू भाटिया ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, महीप सिंह, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली समेत समस्त एमआईसी सदस्य, पार्षद व एल्डरमैन, जिला कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई के पदाधिकारी, विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

CM भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा की जयंती पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके मोतीलाल वोरा की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । उन्होंने कहा कि वोरा ने अपने सरल-सहज और मृदुभाषी व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित किया। उनके व्यक्तित्व में सादगी थी, अहंकार उनसे कोसो दूर था। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में अमूल्य योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग