Bhilai Times

कांग्रेस नेता फरार: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने विवाद के बाद पत्नी के सिर में मारी गोली… हत्या करने के बाद दो बच्चों को छोड़कर हुआ फरार… जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस नेता फरार: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने विवाद के बाद पत्नी के सिर में मारी गोली… हत्या करने के बाद दो बच्चों को छोड़कर हुआ फरार… जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (MP Crime News) के ग्वालियर शहर के थाटीपुर के पॉश इलाके की दर्पण कालाेनी में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदाैरिया ने अपनी पत्नी भावना की सिर में दो गाेली मारकर निर्मम हत्या (Wife Murder) कर दी. घटना रात करीब ढाई बजे की है बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच में किसी बात काे लेकर विवाद हुआ था.

इसी दाैरान गुस्से में ऋषभ ने पत्नी पर फायर कर दिया. जब बच्चाें ने मां को लहूलुहान शव देखा ताे वह भी डरकर सहम गए. हत्या करने के बाद आरोपी माैके से क्रेटा वाहन में बैठकर फरार हाे गया है. पुलिस के अनुसार दर्पण कालाेनी से सटी श्रीराम कॉलोनी में ऋषभ भदाैरिया अपनी पत्नी और दाे बच्चाें के साथ रहते हैं. बगल वाले घर में ही पिता कृष्णकांत और अन्य सदस्य रहते हैं. रात काे ढाई बजे गाेली चलने की आवाज सुनकर पिता और अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

इसके बाद पिता ने ही पुलिस काे घटना की जानकारी दी. हालांकि काेई भी परिवार का सदस्य फिलहाल इस बारे में कुछ भी बता नहीं रहा है. पुलिस बच्चाें और अन्य परिजनाें से बात कर कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है. हालांकि गाेली सिर में लगी है, ऐसे में पुलिस का कयास है कि गाेली नजदीक से ही मारी गई है. साथ ही पिस्टल से गाेली मारे जाने की आशंका भी जताई जा रही है. घटना के समय बच्चे सो रहे थे. झगड़ा और गोली चलने की आवाज सुनकर दोनों बच्चे जागकर आये तो उनकी मां खून से लथपथ तड़र रही थी. जिन्होंने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया.

चंबल हिंसा में भी आया था नाम
दर्पण कालाेनी थाटीपुर में कांग्रेस नेता ऋषभ भदाैरिया रहते हैं. यह प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्व प्रवक्ता भी रह चुके हैं. दाे अप्रैल काे ग्वालियर चंबल में भड़की हिंसा के दाैरान ऋषभ का नाम चर्चाओं में आया था. इस मामले में इनका नाम भी आया था. साथ ही पुराने आपराधिक प्रकरणाें के चलते जिला दंडाधिकारी की तरफ से साल 2020 में ऋषभ के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई का नाेटिस भी जारी किया गया था. उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर विरोध करने की आशंका में जेल भी भेजा गया था. पुलिस माैके पर जांच में जुटी है.

अक्सर होता था विवाद
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मृतका के सिर में दो गोलियां नजदीक से मारी गई हैं. अब तक की पूछताछ से पता चलता है कि दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. रात को भी विवाद हुआ लेकिन इतना बढ़ा कि आरोपी ने रिवाल्वर से गोलियां दाग दीं और भाग निकला. आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी कांग्रेस का सक्रीय नेता था. हालांकि इससे पहले वह भाजपा नेताओं का समर्थक था. लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गया था और प्रवक्ता भी बन गया था. लेकिन बाद में उसे इस पद से हटा दिया गया था.


Related Articles