भिलाई। दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर स्थित सन मैरिज पैलेस में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व क्रेडा सदस्य एवं दुर्ग जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय साहू ने अपने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ भाजपा में प्रवेश किया। विजय साहू के साथ प्रमुख रूप से धर्मराज शर्मा, राजेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप शाह, साकेत कुशवाहा, पंकज शर्मा, असमी राऊत, रोहित चंद्राकर, दीपक साहू, राकेश विश्वकर्मा, सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। हजारों की संख्या में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्यासी विजय बघेल ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे पच्चीस तीस साल पुराने साथी विजय साहू जी आज भाजपा प्रवेश किए जिससे की दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार चार सौ पार के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दर्ज करेंगे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा चुनाव में प्रभारी चंदू लाल साहू ने कहा कि सनातनी पार्टी में आज आपका स्वागत है। भाजपा प्रवेश के अवसर पर विजय साहू ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि राष्ट्रवाद की भावना से ओत प्रोत एवं सनातन धर्म की रक्षा करने को तैयार रहने वाली पार्टी में शामिल होने का सौभाग्य मिला।कांग्रेस ने जिस तरह सनातन धर्म और पूरे साहू समाज का बार बार अपमान किया उससे मैं काफी आहत था। इस कार्यक्रम में वैशाली नगर विधानसभा,भिलाई नगर विधानसभा एवं दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से जुड़े हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम में सुरेंद्र यादव, अमर सिंह, जितेन्द्र सिंह, भास्कर राव मेसराम,प्रमोद शाह, करुणा श्रीवास, राजेश्वरी साहू सरिता साहू, गणेश देशमुख, कोमल टंडन, दिव्या बाग, सोनाली यादव, नरेंद्र साहू, जितेन्द्र साहू, मानसिंह साहू, कुमारी साहू, लक्ष्मी तांडी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्य क्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्य क्रम में खिलावन साहू, प्रमोद सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रेम लाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, जालंधर सिंह, रश्मि सिंह, शैलजा राजू, भोला साहू, विजय सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।