दुर्ग रेंज IG राम गोपाल गर्ग ने ली बैठक: सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में लंबित केस में जवाबदावा समय पर पेश करने दिए निर्देश… समय में जवाब पेश नहीं करने पर जताई नाराजगी

दुर्ग। दुर्ग रेंज IG राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज स्तरीय मीटिंग ली गई। मीटिंग में जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली एवं उच्च न्यायालय, बिलासपुर के द्वारा जारी किए गए पत्राचार, वारंट अथवा जवाबदावा पर आवश्यक कार्यवाही समय सीमा पर किया जाना था। जवाबदावा पेश करने के लिए जिन अफसरों को अधिकृत किया गया है। उनको गंभीरता के साथ तय समय में जवाब पेश करने के निर्देश भी दिए हैं।

IG गर्ग के द्वारा इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि तय समय में जवाब पेश नहीं होने पर अवमानना की स्थिति निर्मित होती है, यदि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आए तो संबंधित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी। माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर से जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही चेतावनी दी है कि जवाब दावा बनवाने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

न्यायालय के प्रकरण के संबंध में अघतन स्थिति हेतु ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी लेकर निर्देशों का पालन कर विलंब न करने, उच्च न्यायालय से प्राप्त वारंटों की तामिली प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथी ही जिलों में पाक्षिक आधार पर इन प्रकरणों की जानकारी इकट्ठा करने और मीटिंग लेने की बात भी कहीं। उपरोक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक पनिक राम कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू स्टेनो श्रीनिवास राव, स.उ.नि हेमंत त्रिपाठी, प्र.आर. अभिषेक जॉन, पीआरओ प्रशान्त शुक्ला उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

दुर्ग में पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान जारी: सड़क...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिले में सड़क दुर्घटना में होने वाले मौत में कमी...

ट्रेंडिंग