Bhilai Times

VIDEO-भिलाई में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के विवादित बोल, कांग्रेसियों को कहा- कीड़े-मकोड़े, गृहमंत्री को चैलेंज करते बोले-कल होने वाला है मर्डर, रोककर दिखाओ…देखिए धांसू भाषण का ये वीडियो

VIDEO-भिलाई में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के विवादित बोल, कांग्रेसियों को कहा- कीड़े-मकोड़े, गृहमंत्री को चैलेंज करते बोले-कल होने वाला है मर्डर, रोककर दिखाओ…देखिए धांसू भाषण का ये वीडियो

  • भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर गरजे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर
  • भिलाई नगर विधानसभा के हुडको में आयोजित थी कार्यकर्ता सम्मेलन
  • पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने फिर से दिया विवादित और उटपुटांग बयान
  • कांग्रेसियों को अजय चंद्राकर ने कहा-कीड़े-मकोड़े
  • ये कांग्रेसी, कीड़े-मकोड़े छत्तीसगढ़ को खाने का काम कर रहे हैं: पूर्व मंत्री अजय
  • इन कीड़े-मकोड़ों को अब भगाना है: पूर्व मंत्री
  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को फिर से किया चैलेंज
  • अजय चंद्राकर ने कहा- मैं ताम्रध्वज साहू को नहीं मानता गृहमंत्री
  • कल एक मर्डर होने वाला है, उसे रोककर बताए ताम्रध्वज साहू: पूर्व मंत्री अजय
  • सबसे ज्यादा सामूहिक मर्डर पाटन में हुआ है, क्या ये है हाईप्रोफाइल जिला: पूर्व मंत्री चंद्राकर
  • पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार को कहा खोटा सिक्का
  • पूर्व मंत्री ने कहा- आरंग ने जिसे खोटा सिक्का साबित किया, वह अहिवारा से चुनाव लड़ा
  • पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के अलावा, सांसद विजय बघेल, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, रामविचार नेताम समेत भाजपा संगठन के नेता मौजूद
  • छत्तीसगढ़िया की परिभाषा बताए भूपेश बघेल: पूर्व मंत्री अजय
  • इवेंट में भाग लेने से कोई छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़िया नहीं हो जाता: पूर्व मंत्री अजय
  • दुर्ग में कदम रखते ही बोल दिया था कि 2023 में सरकार भाजप की आने वाली है: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण, साजा और चरोदा के बाद भिलाईनगर विधानसभा में भी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जमकर गरजे। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। सबसे ज्यादा टार्गेट सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को किया। पूर्व मंत्री और चीफ बीजेपी प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा, “ये दुर्ग भिलाई जो स्टार्टअप देते थे, यहां के बच्चे बाहर जाकर दुर्ग जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां भूपेश बघेल जी एक करोड़ों मिलियन डॉलर का यूनिकॉर्न स्टार्टअप शुरू करते हैं।

उसका नाम है महादेव सट्टा एप। उन्होंने आगे कहा कि “यहां बस इतना ही नहीं रेती चोरी का स्टार्टअप, हर प्रकार का नशा का केंद्र, दिन दहाड़े हत्या, हर प्रकार के अपराधी का संरक्षण, फिरौती, मर्डर सारी चीजें यदि कहीं घट रही है वह तो वह दुर्ग जिले में घट रही है जहां सबसे ज्यादा मंत्री हैं।”


उन्होंने कांग्रेस सरकार के द्वारा केंद्र की योजनाएं न लागू करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि “केंद्र की योजनाएं कांग्रेस सरकार यहां लागू नहीं कर रही, पेपर में जहां एक तरफ छपता है कि 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से फ्रंटियर हाईवे बनेगा, वहीं दूसरी तरफ छपता है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रति बोरे से 2 किलो अनाज कांग्रेसी खा रहे हैं। यह घोटाला अरबों का है।” इस आम सभा में जिला पदाधिकारी, भाजपा के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्तागण जनसामान्य उपस्थित हुए।


Related Articles