विधायक भसीन के निधन पर पूर्व मंत्री पाण्डेय हुए भावुक: बोले – युवावस्था से लेकर लगभग 43 वर्षों तक हम दोनों ने साथ काम किया, भिलाई ने एक प्रिय जनप्रतिनिधि को खोया

भिलाई नगर। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। युवावस्था से लेकर अब तक लगभग 43 वर्षों तक साथ में कार्य करने के बाद आज विधायक भसीन के निधन से पाण्डेय भावुक हो उठे। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि भसीन जी मुझे नेताजी और मैं उन्हें भइया कहकर संबोधित करते थे। हमारे बीच हमेशा पारिवारिक रिश्ते रहे हैं, मेरे जीवन में उनकी भूमिका एक बड़े भाई के रूप में रही है। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने हमेशा किसी भी समस्या का हल निकालने का पूरा प्रयास किया है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, मैंने अपने परिवार के अहम सदस्य को खोया है।

पाण्डेय ने बताया कि हमने जनता पार्टी के दौर से ही साथ में कार्य किया है। जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी में भी हमने साथ में कार्य किया है। श्री भसीन संगठन और प्रशासन में अच्छी पकड़ रखते थे और बहुत ही धैर्यवान थे, जिसके चलते जिला भाजपा संगठन में उन्हें मंत्री, महामंत्री और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भी दी गई। एक अच्छे जनप्रतिनिधि में जो गुण होने चाहिये वो सारे गुण भसीन जी में थे। पाण्डेय ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में सदैव उनका साथ मुझे मिला है, मैं पहली बार विधायक बन तब उन्होंने मेरे प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया। किसी भी कार्य को पूर्णतः प्रदान करने की कला में भसीन जी माहिर थे। भिलाई ने आज एक सौम्य स्वभाव के निष्ठावान और प्रिय जनप्रतिनिधि को खोया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, मेरी यही प्रार्थना है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट : गर्मी से...

रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. बुधवार को दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम...

CG – पति का था अफेयर, पत्नी ने दूधमुंहे...

भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली....

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर फिर की...

जम्मू-कश्मीर. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने 6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक्सितान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों...

File Photo भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के इस्पात भवन सभागार में आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र प्रबंधन...

ट्रेंडिंग