भिलाई में रफ ड्राइविंग की वजह से पलटी फार्च्यूनर: कई फीट हवा में उछली कार, एक युवक…

भिलाई। रिसाली में आज सुबह-सुबह एक फार्च्यूनर कार के साथ हादसा हो गया। नियंत्रण खोने की वजह से कार पलट गई। बताया जा रहा है कि, चालक द्वारा रफ ड्राइविंग करने की वजह से ये हादसा हुआ। चालक ने तेज रफ्तार में फार्च्यूनर गाड़ी को चलाते हुए डिवाइडर में चढ़ा दिया। इससे गाड़ी हवा में करीब 4-5 फिट तक उछल गई और सड़क में गिरते ही पलट गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार का विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, नमन तिवारी नाम का व्यक्ति फार्च्यूनर कार CG 07 BW 9977 जो कि कांग्रेसी नेती और सेक्टर 10 पार्षद सुभद्रा सिंह की है को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। वह डीपीएस रिसाली की तरफ आ रहा था।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, कार की रफ्तार काफी अधिक थी और वो कार को इधर उधर चला रहा था। जैसे ही वो लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में 4-5 फिट तक उछल गई। जोर की आवाज आते ही लोग इधर उधर भागे। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क पर गिरते ही पलट गई। इस दौरान कार ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की बाइक चालक बच गया। एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नमन ने शराब पी रखी थी। दुर्घटना के बाद वो कार के अंदर फंस गया था। इसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से ड्राइवर के सामने का विंड ग्लास को तोड़ा इसके बाद वहां से घायल को बाहर निकाला। नमन को चेहरे व अन्य जगह काफी चोटें आई हैं।

Exit mobile version