Four people of the same family died in CG

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर आई है। यहां यहां एक ही परिवार के पति ,पत्नी सहित दो बच्चों का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। दिल झकझोर देने वाली इस घटना को जिस किसी ने भी देखा और सुना उसकी आंखे नम हो गयी। इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के झुमराडूमर का है।

गांव में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि, पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाई है। फिलहाल चारों के खुदकुशी करने का कारण अभी अज्ञात है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिरहाल कारण अज्ञात है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की हर एंगल से जांच शुरु कर दी है।

