- गिरोह बनाकर करोड़ो रूपये की ठगी
- तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी परिजात रेड के दौरान पकड़ाई
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आज सुबह-सुबह तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के परिजात में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर दबिश दी। इस दौरान दुर्ग पुलिस एक कमरे में पहुंची जहाँ उन्हें IPC 420 के तहत धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी ज्योति सोनी मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर थाने ले जाया गया और पूछताछ की गई। आपको बता दें कि, ज्योति सोनी के ऊपर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। पुलिस की माने तो आरोपी शातिर ठग किस्म की है। आरोपी ज्योति सोनी, उम्र 26 साल, निवासी जोन-2 खुर्सीपार जिला-दुर्ग निवासी के खिलाफ सुपेला थाना में धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
क्या था मामला :-
पुलिस के अनुसार, पीड़ित राकेश चौसरे, निवासी चिंगरी पारा सुपेला का वर्ष 2020 में अपने परिचिति रमेश के माध्यम से ज्योति सोनी से मुलाकात हुआ था। मुलाकात के दौरान ज्योति सोनी ने प्रार्थी को बताया था कि वह सरकारी अधिकारी है और प्रधानमंत्री आवास दिलाने का काम करती है। प्रार्थी को भी ढाई लाख रूपये में मकान दिलाने की बात कहीं। प्रार्थी राकेश चौसरे, ज्योति सोनी के बातो से प्रभावित होकर व उनके झांसे में आकर ढाई लाख रूपये प्रधान मंत्री आवास दिलाने के नाम दिया।
गिरोह बनाकर करोड़ो रूपये की ठगी
ज्योति सोनी द्वारा बताया था कि जल्द ही मकान मिल जायेगा एवं आपके अलावा और किसी भी व्यक्ति को मकान की आवश्यकता हो तो बताना उनको भी दिलवा देंगे। तब प्रार्थी उनकी बातो पर विश्वास कर अपने जान पहचान के लगभग 8-10 लोग से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर अपने अन्य अपराधी साथियो के साथ मिलकर गिरोह बनाकर करोड़ो रूपये की ठगी किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी परिजात रेड के दौरान पकड़ाई
तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी परिजात रूआबांधा दुर्ग में अभियान रेड कार्यवाही के दौरान संदेहियो को पकड़ा गया। ज्योति सोनी से पूछताछ करने पर पता चला की पुलिस को गुमराह करते हुए गलत जानकारी दे रही है। बारिकी से पूछताछ करने पर पता चला कि ज्योति सोनी के खिलाफ थाना सुपेला में लोगो को मकान दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज है। जिसे आज रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।