भिलाई। भिलाई में ठगी का नया मामला प्रकश में आया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) योनो एप (Yono App) बंद करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी हुई है। मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। भिलाई के भट्टी थाना पुलिस ने बताया की कमरा नं. 228 भिलाई नगर निवासी सचिन शिरबाविकर का 2 लाख 2 हज़ार 818 रूपये अज्ञात ने खाते से ट्रांसफर कर ठगी किया है।

पीड़ित मोबाईल फोन पर इंटरनेट बैंकिग एवं योनो एप का उपयोग करता है। 11 नवम्बर 2022 को मोबाइल .नं. पर मेसेज आया कि इंटरनेट बैंकिग, योनो एप अकाऊंट बंद हो जायेगा। अपडेट करने के लिए फिर 14 नवम्बर को बैंक जाकर पीड़ित ने जब जानकारी ली। तो उसे पता चला इंटरनेट बैंकिग/योनो एप बंद हो गया है।

खाते मे जमा राशि की जानकारी लेने पर बैंक ने पीड़ित को पहला किस्त 99 हजार 971 रूपये क्रेडिट कार्ड से दुसरा किस्त 24 हजार 900 रूपये आईएमपीएस इंटरनेट बैंकिंग, तिसरी किस्त 99 हजार 947 रूपये तीन किस्त मे कुल 2 लाख 24 हजार 818 रूपये पीड़ित के खाते से पार होने की जानकारी दी गई। रुपए कटने की जानकारी पीड़ित को मोबाईल तक में मैसेज के द्वारा नहीं मिल पाई।


