अभनपुर। पंजाब नेशनल बैंक अभनपुर में अनोखा मामला सामने आया है, जहां शाखा प्रबंधक ने दो खातेदार का एटीएम किसी अज्ञात व्यक्ति को जारी कर दिया है। इसकी शिकायत प्रार्थी ने अभनपुर थाने में की है।
प्रार्थी शीतल कुमार साहू ग्राम मानिकचौरी निवासी ने शिकायत में बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक अभनपुर में मेरा खाता क्रमांक 1786010181570 है। पंजाब नेशनल बैंक अभनपुर के शाखा प्रबंधक दद्वारा मेरे खाता का एटीएम किसी अज्ञात व्यक्ति को जारी कर दिया गया है, जिसमें से कुल राशि 20000 रुपए फर्जी तरीके से आहरण किया गया है। पास बुक एंट्री करने पर इसका पता चला है।

शिकायत में बताया गया है कि एटीएम के माध्यम से फर्जी तरीके से राशि आहरण किया गया है। मेरे बैंक खाते में किसी भी प्रकार का एटीएम जारी नहीं किया गया है और न ही मेरे मोबाईल नम्बर से किसी भी अनजान व्यक्ति को मैसेज या कॉल के माध्यम से ओटीपी शेयर किया गया है। प्रार्थी ने थाना प्रभारी से धोखाधड़ी कर राशि आहरण करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बैंक एकाउंट की राशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।
वहीं प्रार्थी किरण साहू ने भी अभनपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। प्रार्थी किरण साहू भी मानिकचौरी निवासी है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक अभनपुर में मेरा खाता क्रमांक 1786010181457 है। पंजाब नेशनल बैंक अभनपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा मेरे खाता का एटीएम किसी अज्ञात व्यक्ति को जारी कर दिया गया है, जिसमें से कुल राशि 20000 रुपए फर्जी तरीके से आहरण किया गया है। पास बुक एण्ट्री करने पर इसका पता चला है। मेरे बैंक खाते में किसी भी प्रकार का एटीएम जारी नहीं किया गया है और न ही मेरे मोबाइल नम्बर से किसी भी अनजान व्यक्ति को मैसेज या कॉल के माध्यम से ओटीपी शेयर नहीं किया गया है। किरण ने भी धोखाधड़ी कर राशि आहरण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बैंक एकाउट की राशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।