बिलासपुर। झारखंड के गैंगस्टर अमन साव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएगा। अमन की चुनाव लड़ने और नामांकन दाखिल करने के लिए लगाई गई याचिका को हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। झारखंड हाईकोर्ट ने भी उसके खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है। अमन को अभी रायपुर की जेल में ही रहना पड़ेगा।

बता दे कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अमन ने जेल में रहते हुए वहां चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसके अधिवक्ता हेमंत कुमार झारखंड से नामांकन फार्म लेकर रायपुर पहुंचे थे। अमन बड़कागांव विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता था।
अमन के अधिवक्ता ने रायपुर कोर्ट में नामांकन फार्म पेश किया। यहां की कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट से अनुमति लेने के निर्देश दिए। सोमवार को अमन के अधिवक्ता ने बिलासपुर हाईकोर्ट में चुनाव लड़ने को लेकर अर्जी दायर कर अनुमति मांगी। इस पर बुधवार को सुनवाई हुई। सरकारी अधिवक्ता ने अमन की अर्जी का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अमन की अर्जी खारिज कर दी है।
तेलीबांधा गोलीकांड मेरा हाथ नहीं – अमन
तेलीबांधा स्थित पीआरए दफ्तर के बाहर गोलीकांड के बारे में पुलिस पिछले दो दिनों से गैंगस्टर अमन साव से पूछताछ कर रही है। अमन ने अधिकारियों को बयान दिया है कि उसने यहां गोलीबारी के लिए शूटर नहीं भेजा था।