एक तरफा प्यार में दोस्त की चली गई जान: युवती को गोली मारने पहुंचा था आशिक… निशाना चूका और दोस्त की सिर मे लग गई गोली… चली गई जान, जानिए क्या है पूरा मामला

एक तरफा प्यार में दोस्त की चली गई जान

इंदौर। इंदौर एक तरफा प्यार (one sided love) में लड़की को मारने आया प्रेमी (Lover killed friend) ने गलती से युवती के दोस्त को सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल जिस युवक को गोली लगी वो युवती के साथ ही ऑफिस में काम करता है. शाम को जब युवक-युवती बात कर रहे थे, तभी एक तरफा आशिक युवती को निशाना बनाना चाहता था, लेकिन गोली युवक के सिर में लग गई. पूरा मामला इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन (indore Railway station) के बाहर का है.

बता दें कि इंदौर (Indore murder) की छोटी ग्वालटोली में गोली चलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि संस्कार नाम का युवक रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़ा था तभी उसे गोली मारी गई है. घायल संस्कार को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

युवती को मारने आया था प्रेमी
युवती ने मीडिया में बताया कि वो और उसका दोस्त ऑफिस के बाहर बात कर रहे थे. दोनों साथ में ही काम करत है. इस बीच राहुल यादव(आरोपी) आता है. और वो मुझसे विवाद करने लगता है. जब संस्कार ने रोकना चाहा तो वह उस पर गुस्सा होने लगा और राहुल ने फिर युवती को मारने के लिए गोली चला दी. लेकिन बीच में संस्कार आ गया और गोली उसके सिर में घुस गई. वहीं गोली लगने के बाद घायल को हॉस्पिटल भी लेकर गए, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.

गोली मारने वाला युवती की बहन का देवर
युवती मोनिका ने बताया कि गोली मारने वाला युवक उसकी बहन का देवर है, वो उससे एकतरफा प्यार करता है. वो काफी टाइम से उसे परेशान भी कर रहा था. लेकिन समझाइश देकर उसे छोड़ दिया था. वहीं गोली चलने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली चलने के बाद संस्कार की मदद के लिए युवती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की. काफी ज्यादा खून बहने की वजह से संस्कार ने मौके पर दम तोड़ दिया. अब पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रूंगटा पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट...

भिलाई। 'रुंगटा पब्लिक स्कूल' के बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम भिलाई के अग्रणीय शैक्षणिक संस्था 'संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ...

CBSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, BSP सीनियर सेकेंडरी...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित...

भाजपा मीडिया विभाग ने किया CM हाउस में विशेष...

रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास में भाजपा मीडिया विभाग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया विभाग को विधानसभा चुनावों...

माइलस्टोन अकेडमी के बच्चों ने CBSE 10वीं और 12वीं...

भिलाई। CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार 13 मई को जारी कर दिया हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले...

ट्रेंडिंग