शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र: राष्ट्रपति खुद स्टेज से नीचे आकर शहीद के परिजनों को दिया शौर्य चक्र…आज रायपुर से लेकर नांदगांव में माता-पिता का सम्मान, शहीद पूर्णानंद की कहानी शौर्य देने वाली

भिलाई। राजनांदगांव जिले के जंगलपुर निवासी सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में आरक्षक रहे पूर्णानंद साहू बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में हुई नक्सल मुठभेड़ में 10 फरवरी 2020 में शहीद हो गए थे। पूर्णानंद की वीरता को सलाम करते हुए भारत सरकार की ओर से मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शहीद पूर्णानंद के माता और पिता को दिया गया।

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को जिस वक्त सम्मान दिया जा रहा था तब बेटे की वीरता की गाथा सुनकर मां उर्मिला बाई की आंखों में आंसू आ गए तो वहीं पिता लक्ष्मण साहू का सीना फक्र से चौड़ा हो गया। शहीद परिवार को सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टेज से नीचे उतरे। सम्मान देने के दौरान बताया गया कि पूर्णानंद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जांबाज आरक्षक थे।

9 फरवरी 2020 को बटालियन तक सूचना पहुंची कि कुछ नक्सल नेता जंगल में एकत्रित हुए हैं। इस सूचना के बाद नक्सलियों का पीछा करने के लिए तीन टीमें अलग-अलग दिशाओं में सक्रिय की गई। इस बीच टीम में शामिल जवानों ने देखा कि कुछ नक्सल फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं।

बहादुरी का दिया था परिचय…
यह देखने के बाद नक्सलियों का पीछा किया गया और दोनों ओर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। कमांडेंट ने पूर्णानंद को दूसरी साइड से कवरिंग फायर करने के निर्देश दिए। पूर्णानंद ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। नक्सली फोर्स को घेरने की कोशिश कर रहे थे कि पूर्णानंद ने अपने साइड से लगातार फायरिंग कर अपने साथियों की जान बचाई।

पिता ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया लिखाया
शहीद पूर्णानंद के पिता लक्ष्मण साहू रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। इससे होने वाले आवक से ही बेटे पूर्णानंद की पढ़ाई लिखाई कराई। पूर्णानंद का 2013 में सीआरपीएफ के लिए चयन हुआ था। लंबे समय से बीजापुर इलाके में तैनात थे। पूर्णानंद को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिए जाने से परिवार के सदस्य गर्व महसूस कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अनुभूति श्री फाउंडेशन भिलाई की नई कार्यकारिणी गठित… अहमदाबाद...

भिलाई। अनुभूति फाउंडेशन की साधारण सभा की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए...

राजनांदगांव गोली कांड: रेत खनन मामलों में लापरवाही करने...

रायपुर। खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण...

छत्तीसगढ़ में आवागमन होगा और सुगम: केशकाल बाईपास को...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 307.96 करोड़ रुपए की लागत से पेव्ड शोल्डर मानक के...

छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने...

ट्रेंडिंग