शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र: राष्ट्रपति खुद स्टेज से नीचे आकर शहीद के परिजनों को दिया शौर्य चक्र…आज रायपुर से लेकर नांदगांव में माता-पिता का सम्मान, शहीद पूर्णानंद की कहानी शौर्य देने वाली

भिलाई। राजनांदगांव जिले के जंगलपुर निवासी सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में आरक्षक रहे पूर्णानंद साहू बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में हुई नक्सल मुठभेड़ में 10 फरवरी 2020 में शहीद हो गए थे। पूर्णानंद की वीरता को सलाम करते हुए भारत सरकार की ओर से मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शहीद पूर्णानंद के माता और पिता को दिया गया।

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को जिस वक्त सम्मान दिया जा रहा था तब बेटे की वीरता की गाथा सुनकर मां उर्मिला बाई की आंखों में आंसू आ गए तो वहीं पिता लक्ष्मण साहू का सीना फक्र से चौड़ा हो गया। शहीद परिवार को सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टेज से नीचे उतरे। सम्मान देने के दौरान बताया गया कि पूर्णानंद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जांबाज आरक्षक थे।

9 फरवरी 2020 को बटालियन तक सूचना पहुंची कि कुछ नक्सल नेता जंगल में एकत्रित हुए हैं। इस सूचना के बाद नक्सलियों का पीछा करने के लिए तीन टीमें अलग-अलग दिशाओं में सक्रिय की गई। इस बीच टीम में शामिल जवानों ने देखा कि कुछ नक्सल फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं।

बहादुरी का दिया था परिचय…
यह देखने के बाद नक्सलियों का पीछा किया गया और दोनों ओर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। कमांडेंट ने पूर्णानंद को दूसरी साइड से कवरिंग फायर करने के निर्देश दिए। पूर्णानंद ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। नक्सली फोर्स को घेरने की कोशिश कर रहे थे कि पूर्णानंद ने अपने साइड से लगातार फायरिंग कर अपने साथियों की जान बचाई।

पिता ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया लिखाया
शहीद पूर्णानंद के पिता लक्ष्मण साहू रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। इससे होने वाले आवक से ही बेटे पूर्णानंद की पढ़ाई लिखाई कराई। पूर्णानंद का 2013 में सीआरपीएफ के लिए चयन हुआ था। लंबे समय से बीजापुर इलाके में तैनात थे। पूर्णानंद को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिए जाने से परिवार के सदस्य गर्व महसूस कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग