भिलाई में 12 जून को रस्सा खींच प्रतियोगिता: प्रदेशभर की टीम लेगी हिस्सा, 51 हजार रुपए तक बांटे जाएंगे पुरस्कार, इस बार प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल टीमों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा

– नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप द्वारा कराया जा रहा है आयोजन

– पहली बार प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल टीम को ग्रुप में बांटा गया

– नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में जिम और कॉलेज की टीम को रखा जाएगा, जबकि प्रोफेशनल कैटेगरी में रस्सी खींचने वाली पहले की टीमों को रखा गया है

भिलाई। टग ऑफ वार…ये आयोजन का नाम है। जो भिलाई में पिछले 2 साल से हो रहा है, इस साल 12 जून को यह आयोजन होगा। टग ऑफ वार, सीजन-3 के इस आयोजन के लिए तैयारी चल रही है। हर बार की तरह इस बार भी भिलाई में रस्सा खींच का रोमांच रहेगा। प्रदेशभर के खिलाड़ी जोर लगाएंगे और चैंपियन बनने के लिए पूरी जोश के साथ उतरेंगे। “टग ऑफ वार, दम लगा के हाइसा” सीजन-3 का पोस्टर लांच हो गया है। पोस्टर में जरूरी दिशा-निर्देश के बारे में बताया गया है।

इन नियमों का रखना होगा ध्यान…
नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। आयोजक प्रशम दत्ता ने बताया कि यह तीसरा सीजन है। जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ियों के बीच में सीधा मुकाबला होगा। इस बार प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल कैटेगरी में यह आयोजन कराया जा रहा है। नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में जिम और कॉलेज की टीम को रखा जाएगा, जबकि प्रोफेशनल कैटेगरी में रस्सी खींचने वाली पहले की टीमों को रखा गया है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम में कुल 8 खिलाड़ी होंगे। टीम का कुल वजन 640 किलो तक रहेगा। 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 12 जून को आयोजन होगा।

पहला आमंत्रण कार्ड काली बाड़ी में माता को दिया गया
प्रशम दत्ता ने बताया कि, पहला आमंत्रण कार्ड सेक्टर-6 कालीबाड़ी में मां काली को दिया गया है। आयोजन से पहले मां का आशीर्वाद जरूरी है। इस बार यह टग ऑफ वार कई मायनों में खास है। बड़े सेलिब्रिटी और कई नामचीन खिलाड़ियों के आने की चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि अन्य सीजन की अपेक्षा यह सीजन काफी कुछ खास होगा। प्रशम ने बताया कि विगत 3 वर्षों से इसका आयोजन किया जा रहा है। यह मध्य भारत की सबसे बड़ी रस्साकस्सी की प्रतियोगिता है। हर बार कि तरह यह आयोजन भिलाई सेक्टर-10 मे किया जा रहा है।

प्रदेशभर से खिलाड़ी होंगे शामिल
इसमें प्रदेश के 18 जिलों के टीम सहित 12 जिलों की महिला टीम भी अपना जौहर का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इसमें प्रदेशभर के खेल जगत से जुड़े विशिष्ट प्रतिभा के धनी लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रशम ने बताया कि 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद सीधा टूर्नामेंट होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: कार्यपालन अभियंता 2 लाख...

एक्शन में ACB जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कार्यपालन अभियंता...

डिप्टी CM अरुण साव ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र मे...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम कठिया मे 62 करोड़ रुपये (जिला-रायपुर के नवागांव-बेलदार सिवनी-सोनभट्टा-कठिया मार्ग लंबाई 12.50 कि.मी. कार्य एवं मोहरेंगा से कठिया...

एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना: छत्तीसगढ़ में 30 जून...

रायपुर। भारत सरकार के "एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड (One Nation One Ration Card)" योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण...

राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीण को मारा: कांग्रेस...

राजनांदगांव। कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने मोहड वार्ड में अवैध रेत खनन रोकने के मामले में वार्ड के...