CG – जुआरी की डूबने से मौत: जुआरियों को पकड़ने गई टीम, पुलिस को देख नदी में 3 युवकों ने लगा दी छलांग… दो तैरकर बाहर निकले… एक की हो गयी मौत, 3 दिन बाद मिली युवक की लाश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम को देखकर जुआरी नदी में कूद गए। इनमें से एक की मौत हो गई। दो युवक तैरकर निकल गए। तीन दिन बाद यानि आज SDRF की टीम को युवक का शव नदी में मिला है।

बताया जा रहा है कि, पुलिस के डर से तीनों एनिकट में कूदे थे। इसके बाद पुलिस भी वापस लौट गई थी। कुछ देर बाद कार्तिक और वीरेंद्र तैरकर बाहर निकल गए। लेकिन समीद का पता नहीं चला। बलौदा पहुंचने पर वीरेंद्र ने समीद के भाई अलीम कुरैशी को फोन पर सूचना दी तो वह वीरेंद्र के साथ अपने बड़े भाई शहीद कुरैशी समेत अन्य दोस्तों को लेकर नदी तक पहुंचे।

लापता युवक के परिजनों ने बलौदा और सीपत पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन कोई नहीं आया। शुक्रवार की सुबह फिर परिजन पहुंचे। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे 112 और SDRF बिलासपुर की टीम लीलगर नदी पहुंचकर युवक की तलाश में जुटी। शाम 5 बजे तक कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शनिवार को उसका शव मिला है। इधर घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है

ये जुआरी हुए गिरफ्तार:-
ग्राम धौराकोना में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना पर सीपत थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गुरुवार की शाम करीबन 4 बजे गांव में रेड़ मारने पहुंची थी। यहां गांव के सूखा तालाब के पास जुआरी बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने दौड़ाकर कुछ जुआरियों को पकड़ा वही बाकी जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। उन्हें भी पकड़ने के लिए पुलिस उनके पीछे दौड़ी। पुलिस के डर से भागते हुए तीन जुआरी कार्तिक, वीरेंद्र, और समीद मोहम्मद लीलागर नदी में कूद गए। जुआरियों को नदी में कूदता देख पुलिसकर्मी वापस लौट गए।
24 वर्षीय विवेक डहरिया, 50 वर्षीय दसेराम सतनामी, 23 वर्षीय दिलेश कुर्रे, 19 वर्षीय मोहनकुमार लहरे, 40 वर्षीय दुकालू पटेल को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों से 5300 रुपये,3 बाइक, 3 बाइक बरामद किया गया है।

पत्नी और दो बेटियों को दिलासा देते रहे परिजन
मृतक समीद मोहम्मद की दो बेटियां है। इनमें बड़ी सीफा (13) छोटी साहिना (7) साल की है। सीफा 9वीं और साहिना चौथी की छात्रा है। समीद के भाई उनकी पत्नी और बेटियों को फोन से बार-बार दिलासा दिला रहे हैं। यह बताने की कोशिश करते रहे कि समीद जंगल में हैं और उसकी खोजबीन चल रही है।

Exit mobile version