Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी पर आज देशभर के पंडालों और घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. इस बार 6 शुभ संयोग है. यह गणेश चतुर्थी ब्रह्म, इंद्र, रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग में है, वहीं इस दिन चित्रा और स्वाति नक्षत्र का भी सुंदर मेल हुआ है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, गणेश जी की स्थापना के लिए आज ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त है.

6 शुभ योग में स्थापित करें प्रतिमा
- ब्रह्म योग: सुबह 06:02 बजे से रात 11:17 बजे तक.
- इंद्र योग: रात 11:17 बजे से कल पूरे दिन.
- रवि योग: सुबह 06:02 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक.
- सर्वार्थ सिद्धि योग: दोपहर 12:34 बजे से कल सुबह 06:03 बजे तक.
- चित्रा नक्षत्र: प्रात:काल से दोपहर 12:34 बजे तक
- स्वाति नक्षत्र: दोपहर 12:34 बजे से कल दोपहर 03:31 बजे तक.
गणेश स्थापना पूजा विधि
दैनिक क्रियाकर्म करके स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहनें। फिर घर के जिस स्थान पर बप्पा की मूर्ति को स्थापति करना है वहां पर साफ सफाई करते हुए आसन पर बैठे और गणेश की स्थापना का संकल्प लें। इसके बाद बप्पा की लाई गई मूर्ति के आंखों में बांधी गई लाल रंग की पट्टी को उतारते हुए षोडशोपचार विधि से भगवान गणेश का आवाहन कर उनकी पूजा आरंभ कर दें। इसके बाद हाथ में गंगाजल, फूल और कुश लेते हुए गणेश जी के मंत्रों का जाप करते हुए भगवान गणेश को धूप ,दीप और पुष्प अर्पित करें। भगवान गणेश को मोदक बहुत ही प्रिय होता है ऐसे में उन्हें मोदक, दुर्वा, केले, मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं।