
दुर्ग। दुर्ग शहर मे हिन्दू युवा मंच द्वारा मंगलवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर शिवनाथ नदी तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। भव्य महाआरती मे पूरा शिवनाथ नदी तट “जय श्री राम” और “हर हर गंगे” के नारों से गूंज उठा। महाआरती के बाद दीप दान का कार्यकर्म रखा गया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ी लोक गायक खिलेश यादव का भजन संध्या कार्यकर्म रखा गया था जिसमे खिलेश यादव ने अपने मधुर आवाज से शिवनाथ नदी तट पर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया वा उनके आवाज सभी हिन्दू युवा के कार्यकर्ता झूम उठे।


मंच का संचालन दिनेश मिश्रा द्वारा किया गया व कार्यकर्म मे मुख्य अतिथि अरुण सिंह रहे। कार्यकर्म संयोजक निशांत राजपूत, रॉकी मोहनानी, निखिल मोटवानी उपस्थित थे। कार्यकर्म मे मुख्य रूप से मंगल राजपूत, विनोद यदु संतोष मिश्रा, रोशन राजपूत,जय देवांगन, नीरज देवांगन, बैद्यनाथ ठाकुर, रवि देशमुख, बलराम पांडे, विकास तांडी, शिवांश वैष्णव, ओमी पटेल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




