गनियारी लोककला महोत्सव का हुआ आयोजन: नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने ठोकी महापौर कोसरे की पीठ, बोले – लोककला संस्कृति छत्तीसगढ़ राज्य की धरोहर

भिलाई-3: लोककला संस्कृति छत्तीसगढ़ राज्य की धरोहर है। गनियारी लोककला महोत्सव के माध्यम से राज्य की इस धरोहर के संवर्धन को प्रोत्साहन मिल रहा है। इसके लिए भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर और उनकी टीम साधुवाद की पात्र है। महोत्सव के दौरान प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोक कलाकारों के ठहरने के लिए एक करोड़ की लागत से गनियारी में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।

यह बातें प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गनियारी लोककला महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने कही। गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति गनियारी के तत्वाधान में दो दिवसीय गनियारी लोककला महोत्सव 11 एवं 12 फरवरी को किया गया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने किया। 12 फरवरी को समापन समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के हाथों विभूतियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान लोककला संस्कृति से रही है। गनियारी लोककला महोत्सव से इस पहचान को विस्तार रुप मिल रहा है। पहले जिला, फिर प्रदेश और आज की स्थिति में गनियारी लोककला महोत्सव की देश व्यापी पहचान स्थापित हो चुकी है। इसके लिए महापौर निर्मल कोसरे और उनकी टीम का प्रयास सराहनीय रहा है। उन्होंने समिति की मांग पर गनियारी में एक करोड़ रुपए की लागत से भव्य एवं सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा करते हुए मौके पर मौजूद निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी को आदेशित किया।

आयोजन समिति अध्यक्ष एवं नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि गनियारी लोक कला महोत्सव का आयोजन विगत 13 वर्षो किया जा रहा है। इस बार महोत्सव में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अलग – अलग नौ राज्यों की लोक कला मंडलियों का आगमन हुआ। जिसमें असम, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने अपनी लोककला की मंचीय प्रस्तुति से दर्शकों को खासा प्रभावित किया। कोसरे ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस भवन के बन जाने पर बाहर से आने वाले कलाकारों को ठहराने की दिक्कत दूर हो जाएगी।

दो दिवसीय गनियारी लोककला महोत्सव के पहले दिन दुर्ग जिले के सतनाम के संदेश चौका पार्टी, कबीरधाम से रामदास मानस परिवार बंदौरा, बालोद जिला से रामधुनी जय मां शारदा रामधुनी भैंसबोड, रायपुर से सत्यम पंथी दल धुसेरा, बेमेतरा से लोरिक चंदा नाट्य कला मंच देऊरगांव, खैरागढ़ से नाचा- गम्मत शीत बसंत नाच पार्टी करमतरा के अलावा *असम से बिहू, तेलंगाना से गुड़ासी नृत्य, मध्यप्रदेश से बधाई नृत्य, महाराष्ट्र मुंबई से लावणी, कर्नाटक से ढोल नृत्य, उड़ीसा से गोटी पुवा नृत्य, उत्तर प्रदेश मथुरा से मयूर नृत्य, छत्तीसगढ़ नारायणपुर से गौर माढिया एवं रात्रि कालीन लोक संगीत धरोहर महादेव हिरवानी की प्रस्तुति हुई।

द्वितीय दिवस 12 फरवरी को दुर्ग से पंडवानी कृष्ण किंग कर मंडली पाहंदा , राजनांदगांव से राऊत नाच जय राधा कृष्ण मंडली खजरी, जस झांकी धन डोंगरी, बिलासपुर से रेखा देवार एवं साथी देवार करमा नृत्य, अमृता वार्ड एवं साथी भिलाई द्वारा भरथरी , सत्संग बालिका पंथी पार्टी निकुम, हास्य प्रसंग कचरा-बोदरा उर्वशी साहू एवं उपासना वैष्णव , उड़ीसा से संबलपुरी नृत्य, कर्नाटक से ढोलु कुनिथा नृत्य, उत्तर प्रदेश से ब्रज की होली, आंध्र प्रदेश से आदिवासी नृत्य, मध्य प्रदेश से गुदुम बाजा, तेलंगाना गुडासी आदिवासी नृत्य, असम से बिहू, महाराष्ट्र से लावणी, छत्तीसगढ़ से आदिवासी गेड़ी नृत्य एवं रात्रिकालीन संजय सुरीला नाइट सरगुजा की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया।

समापन समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के. पी खांडे ने की। अति विशिष्ट अतिथियों में पद्मश्री डॉ. आर. एस. बारले, मिनी माता सम्मान से सम्मानित अमृता बारले, महापौर निर्मल कोसरे सहित महापौर परिषद के सदस्य एवं पार्षदगण मंचासीन रहें। समारोह के दौरान इन विभूतियों का सम्मान हुआ जिसमें पद्मश्री डॉ आर एस बारले, अमृता बारले, लोक गायक सुनील सोनी, प्रियंवदा रामटेके, एस आर बांधे, गीता बंजारे, लीलाधर सिंह वर्मा, देवेंद्र छतीजा ,सुनील मौर्या शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति , गुरु वंदना महिला स्व सहायता समूह, नई दिशा महिला स्व सहायता समूह, राधे-राधे महिला स्व सहायता समूह, जय बुढा देव महिला समूह सहित ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग