भिलाई। ये खबर उन लोगों के लिए है कीमती सामान डिक्की में ही छोड़ देते हैं, उन्हें लगता है कि सबकुछ ठीक है…। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि डिक्की में रखा हुआ सामान यहां पार हो जा रहा है। ताजा मामला डांडिया पंडाल के बाहर का है।
- जहां गरबा खेलने पहुंची महिला की एक्टिवा से आई-फोन-10 और उसका चार्जर पार हो गया।
- व्यावसायी की पत्नी ने केस दर्ज कराया है।
- पुलिस ने कंप्लेन फाइल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
- सुपेला पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार निवासी वायर ड्रम फैक्ट्री संचालक अतुल गर्ग की पत्नी डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी।
- कार्यक्रम राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर में आयोजित था।
- राधाकृष्ण मंदिर केम्पस के भीतर अपनी सहेली की वाहन की डिक्की में अपना पर्स जिसमें आई फोन 10 आर, एप्पल का ईयरपोड, आई फोन का चार्जर, नगदी रकम 500 रूपये समेत अन्य सामान पार हो गया है।
- उक्त सामानों की कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है।